Coronavirus in China: चीन में जीरो कोविड पॉलिसी को सख्त करने की मांग, स्थानीय मीडिया ने की अपील
Coronavirus in China चीनी मीडिया ने देश में जीरो कोविड पॉलिसी के नियमों का सख्ताई से पालन कराने की अपील की है। गौरतलब है कि हाल ही में चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में थोड़ी राहत दी गई थी।

बीजिंग, एजेंसी। चीन में अभी कुछ दिनों पहले जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी गई थी। चीन की स्थानीय मीडिया ने सरकार से अब जीरो कोविड पॉलिसी का कड़ाई से पालन कराने का अपील की है। चीन के दैनिक समाचार अखबार पीपुल्स डेली ने अपने संपादकीय में लिखा कि उस पॉलिसी को जरूर लागू करना चाहिए, जिसमें बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जरूरत होती है और जिन शहरों में कोरोना वायरस को खत्म करने की कोशिश में लाखों लोगों को लॉकडाउन के तहत रखा जाता है।
बता दें कि चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,772 नए मामले सामने आए हैं। बीते हफ्ते ही क्वारंटाइन और कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में राहत दी गई थी। शिजियाझुआंग की प्रमुख प्रांतीय राजधानी में बंद होने के एक दिन बाद ही मुफ्त टेस्टिंग सेंटर को फिर खोल दिया गया है। कोरोना टेस्टिंग को लेकर निवासियों से भुगतान ने बढ़ती आर्थिक लागत को रेखांकित किया है।
खुलने लगे टेस्टिंग सेंटर
बीजिंग में भी कुछ दिनों पहले टेस्टिंग सेंटर बंद हो गए थे, लेकिन अब इन्हें खोल दिया गया है। हालांकि, कोरोना के मामले यहां कम हैं। हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रेस्तरां, अन्य व्यवसाय और ऐसे गांवों को बंद कर दिए गया था जहां श्रमिक अधिक थे। ग्वांगझू और कई इंडस्ट्रीज वाले शहरों के अलावा अन्य कई आवासीय परिसरों और पूरे जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है।
सोमवार को भी रिकॉर्ड मामले
चीन में सोमवार को भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, देश भर में 16,072 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, बीजिंग में 407 मामले सामने आए थे। कहा जा रहा है कि अगले साल मार्च से प्रतिबंध हट सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।