Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Beijing Daxing International Airport: 100 फुटबाल मैदान के आकार वाला एयरपोर्ट बीजिंग में शुरू

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 10:04 AM (IST)

    वास्तुकारों के मुताबिक जब यह अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा तो यह दुनिया के एकल टर्मिनल वाला सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

    Hero Image
    Beijing Daxing International Airport: 100 फुटबाल मैदान के आकार वाला एयरपोर्ट बीजिंग में शुरू

    बीजिंग, एएफपी। आधारभूत परियोजनाओं में अपना लोहा मनवा चुके चीन ने नया कीर्तिमान गढ़ा है। बुधवार को राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक नए एयरपोर्ट की शुरुआत की। इसका आकार 100 फुटबाल मैदानों जितना है। विशालकाय स्टारफिश मछली जैसा दिखने वाला यह एयरपोर्ट (बीजिंग दाक्सिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) थ्येनआनमन चौक से 46 किमी दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में कम्युनिस्ट शासन के 70 साल पूरे होने से कुछ दिनों पहले इस एयरपोर्ट की शुरुआत को सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट वर्ष 2040 से पूरी क्षमता चलना शुरू होगा और इसमें आठ रनवे होंगे। प्रत्येक वर्ष यहां से 10 करोड़ यात्री सफर कर सकेंगे। नए एयरपोर्ट का कोड नाम पीकेएक्स है जिसे राष्ट्रपति शी के नाम से जोड़कर देखा जा रहा है।

    पहली उड़ान ही आधा घंटे देरी से गई

    एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ सब कुछ ठीक नहीं रहा। इसकी पहली वाणिज्यिक उड़ान-एक 380 सुपरजंबो जो चीन के दक्षिण में स्थित ग्वांगडोंग शहर जा रही थी, वह लगभग 30 मिनट देरी से गई। पहली उड़ान का लाइव कवरेज करने वाली सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने देरी के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

    173 एकड़ में है फैला

    यह पूरा एयरपोर्ट 700,000 वर्ग मीटर (173 एकड़) में फैला है। इसका आकार 100 फुटबाल मैदानों के बराबर है। इमारत को इराकी-ब्रिटिश वास्तुकार जाहा हदीद ने डिजाइन किया था, उनकी 2016 में मृत्यु हो गई थी। परियोजना पर एक लाख 24 हजार करोड़ रुपये की (120 बिलियन युआन या 17.5 बिलियन डॉलर) लागत आई है। हालांकि रेल और रोड पर खर्च होने वाले पैसे को मिला लिया जाए तो लगभग चार लाख करोड़ रुपये बैठती है। टर्मिनल के नीचे एक ट्रेन स्टेशन और मेट्रो लाइन है, जो 20 मिनट में यात्रियों को बीजिंग के केंद्र में पहुंचा देगी।

    दुनिया के एकल टर्मिनल वाला सबसे बड़ा एयरपोर्ट

    वास्तुकारों के मुताबिक जब यह अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा तो यह दुनिया के एकल टर्मिनल वाला सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। अमेरिका का अटलांटा एयरपोर्ट अभी दुनिया का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है, जहां पर 10 करोड़ से अधिक यात्री प्रतिवर्ष यात्रा करते हैं, लेकिन यहां दो टर्मिनल हैं।

    2020 में अमेरिका से आगे निकल जाएगा चीन

    मलेशिया स्थित एविएशन कंसल्टेंसी एंडा एनालिटिक्स के प्रमुख शुकूर युसूफ के मुताबिक दाक्सिंग एयरपोर्ट चीन में विमानन बाजार की अभूतपूर्व वृद्धि का परिचायक है। एक अनुमान के मुताबिक 2020 के मध्य तक विमानन बाजार के मामले में चीन अमेरिका से आगे निकल जाएगा।

    वर्तमान बीजिंग राजधानी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और यहां से एक साल में 10 करोड़ से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। 2037 तक चीन में प्रत्येक वर्ष 1.6 अरब उड़ानों का परिचालन होने लगेगा, यह 2017 के मुकाबले एक अरब ज्यादा होगा।

    यह भी पढ़ें:

    कामयाबी की ओर बीजिंग, दुनिया के शीर्ष प्रदूषित 200 शहरों से आएगा बाहर

    ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनाया ये तरीका, देना पड़ा जुर्माना