ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनाया ये तरीका, देना पड़ा जुर्माना
उसने पुलिस को बताया कि वह बस से ऑफिस जाता था और रोजाना ट्रैफिक के चलते ऑफिस देरी से पहुंचता था।

बीजिंग (एजेंसी)। रोज-रोज ट्रैफिक जाम से यहां का एक शख्स इतना परेशान हुआ कि इस समस्या का हैरतअंगेज हल निकालने चला। उसने जो तरीका निकाला वह उसे भारी पड़ गया। उसने सड़क पर अपनी सुविधा के लिए नए साइन पेंट कर डाले। चीन के जियांग्सू प्रांत का यह शख्स जब इस कारनामे को अंजाम दे रहा था तो पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह बस से ऑफिस जाता था और रोजाना ट्रैफिक के चलते ऑफिस देरी से पहुंचता था। इससे आजिज आकर उसने यह रास्ता निकाला। पुलिस ने उससे हमदर्दी दिखाते हुए उसपर 150 डॉलर का जुर्माना लगाया और चेतावनी देकर छोड़ दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।