Hindu Temple Vandalised: कनाडा में निशाने पर हिंदू मंदिर, दीवारों पर लिखे गए भारत-विरोधी नारेबाजी
कनाडा में एक बार फिर मंदिर को निशाना बनाया गया है। इस बार ब्रैम्पटन के एक लोकप्रिय मंदिर पर हिंदू विरोधी नारे लिखे गए हैं जिससे भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। टोरंटो में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना की निंदा की।

टोरंटो, एजेंसी। कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। इस बार ब्रैम्पटन के एक लोकप्रिय हिंदू मंदिर पर हिंदू विरोधी नारे लिखे गए हैं, जिससे भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। टोरंटो में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंदिर को नुकसान पहुंचाए जाने की घटना से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंदिर को विरूपित करने से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने यह भी कहा कि ' भारतीय धरोहर का प्रतीक रहे इस मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी घृणास्पद बातें लिखी गई हैं।'
वाणिज्य दूतावास कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'बर्बरता के घृणित कृत्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हमने कनाडा के अधिकारियों के साथ इस मामले पर अपनी चिंताओं को उठाया है।'
कनाडा के अधिकारी फिलहाल इस घटना की जांच कर रहे हैं।
इससे पहले भी हुईं हैं कई घटनाएं
ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर को विरूपित करने की यह घटना कोई अलग नहीं है, पिछले जुलाई से कनाडा में कम से कम इसी तरह की बर्बरता की तीन घटनाएं दर्ज की गई हैं।
पिछले सितंबर में, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि कनाडा में भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराधों और अन्य 'भारत विरोधी गतिविधियों' में तेज वृद्धि हुई है। नई दिल्ली ने कनाडा सरकार से घटनाओं की ठीक से जांच करने का आग्रह किया था।
धर्म और जाति को लेकर अपराधों में 72 प्रतिशत की हुई वृद्धि
सांख्यिकी कनाडा, देश का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, ने 2019 और 2021 के बीच कनाडा में धर्म और जाति को लक्षित करती हुई घृणा अपराधों में 72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
इसने अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से भारतीय समुदाय, जोकि कनाडा में सबसे तेजी से बढ़ने वाला जनसांख्यिकीय समूह है, के बीच भय बढ़ गया है, जो जनसंख्या का लगभग चार प्रतिशत है।
भारतीय अधिकारियों ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थक तत्वों द्वारा भारतीय समुदाय पर हमलों का मुद्दा बार-बार उठाया है।
यह भी पढ़ें- Snow Storm in US: अमेरिका में विनाशकारी तूफान का कहर, 1,000 से अधिक उड़ानें हुईं रद्द
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति पुतिन ने ओपेक प्लस की बैठक से पहले मोहम्मद बिन सलमान से की फोन पर वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।