Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति पुतिन ने ओपेक प्लस की बैठक से पहले मोहम्मद बिन सलमान से की फोन पर वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ फोन कॉल पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने इस दौरान ओपेक प्लस समूह के सहयोग पर चर्चा की। रूसी राष्ट्रपति की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। फाइल फोटो।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 31 Jan 2023 06:32 AM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रपति पुतिन ने ओपेक प्लस की बैठक से पहले मोहम्मद बिन सलमान से की फोन पर वार्ता।

    मास्को, एएनआई। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ फोन कॉल पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने इस दौरान ओपेक प्लस समूह के सहयोग पर चर्चा की। रूसी राष्ट्रपति की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन और क्राउन प्रिंस ने राजनीतिक, व्यापार, आर्थिक और ऊर्जा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के विकास के साथ-साथ वैश्विक तेल बाजार की स्थिरता प्रदान करने के लिए ओपेक प्लस समूह के भीतर सहयोग पर बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के नेतृत्व में होगी ओपेक की बैठक

    मालूम हो कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और उसके सहयोगियों की बैठक इस सप्ताह होने वाली है। बैठक का नेतृत्व रूस करेगा। इस बैठक में सदस्य देश तेल की कीमतों और नीतियों पर समन्वय और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करेंगे। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद यूरोपीय संघ ने रूसी तेल उत्पादों के आयात पर पांच फरवरी से प्रतिबंध लगा दिया था। अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज के मुताबिक, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट और ब्रेंट क्रूड सोमवार दोपहर ईटी में 1 फीसदी से ज्यादा नीचे थे।

    तेल का उत्पादन कम कर रहा है ओपेक

    न्यूयॉर्क में एक वरिष्ठ बाजार विश्लेषक एडवर्ड मोया ने अमेरिकी चैनल फॉक्स बिजनेस को बताया कि ओपेक तेल का उत्पादन कम कर रहा है और रूस के नेतृ्त्व में होने वाले इस बैठक से इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव होने की उम्मीद ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि ओपेक समिति रूसी आपूर्ति पर प्रतिबंधों के प्रभाव को देखना चाहती है।

    यह भी पढ़ें-

    पांच साल में मेडिकल डिवाइस आयात दोगुना, लेकिन चीन से आयात तीन गुना बढ़ा; इंपोर्ट पर निर्भरता 80% से अधिक

    Fact Check: आम आदमी की तरह ट्रेन में सफर करते डॉ. कलाम की यह तस्वीर उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद की है