Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Canada Election 2025: ट्रंप की धमकियों के बीच कनाडा में चुनाव का एलान, 28 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 11:56 PM (IST)

    Canada Election 2025 कनाडा में 28 अप्रैल को आम चुनाव होंगे। इसकी घोषणा कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने रविवार को की। उन्होंने कहा कि मैंने गवर्नर जनरल से संसद को भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस पर सहमति व्यक्त की है। चुनाव का एलान ऐसे समय पर किया गया जब ट्रंप लगातार कनाडा को धमकियां दे रहे हैं।

    Hero Image
    ट्रंप की धमकियों के बीच कनाडा में आम चुनाव का एलान। (फोटो- रॉयटर्स)

    एजेंसी, ओटावा। Canada Election 2025: कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) ने अचानक देश में 28 अप्रैल को चुनाव कराने की घोषणा की। उन्होंने ये फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब ट्रंप लगातार कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के पीएम ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए हमें एक मजबूत जनादेश की आवश्यकता है।

    कनाडा और अमेरिका के रिश्तों में तनाव

    कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बयान से साफ पता चल रहा है कि अमेरिका और कनाडा के बीच संबंध किस हद तक खराब हो गए हैं। दोनों देश कुछ समय पहले तक पुराने सहयोगी और प्रमुख व्यापारिक साझेदार हुआ करते थे।

    हाल में ही डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की धमकी दी थी। माना जा रहा है कि ट्रंप की इस धमकी के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हुए हैं।

    14 मार्च को पीएम बने थे मार्क कार्नी

    • जानकारी के अनुसार एक पीसी के दौरान कनाडा के पीएम ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की अनुसचित कार्रवाइयों और हमारी संप्रभुता के प्रति उनकी धमकियों के कारण हम अपने जीवन के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं।
    • कनाडा के पीएम ने कहा कि मैंने गवर्नर जनरल से संसद को भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस पर सहमति व्यक्त की है।
    • 14 मार्च को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कार्नी ने कहा था कि वह ट्रंप के साथ काम कर सकते हैं और उनका सम्मान करते हैं। हालांकि, रविवार को उन्होंने अधिक आक्रामक रुख अपनाया।

    20 अक्टूबर तक होने थे चुनाव

    आपको बताते चलें कि कनाडा में इस साल 20 अक्टूबर आम चुनाव होने थे। हालांकि, इससे पहले ही कनाडा के नए पीएम ने देश में आम चुनाव की घोषण की है। माना जा रहा है कि कनाडा के नए पीएम उस उल्लेखनीय समर्थन का लाभ उठाना चाह रहे हैं, जिसके कारण उनको लिबरल पार्टी का नेता चुना जा सके।

    नई सरकार देगी ट्रंप की टैरिफ नीति का मुहतोड़ जवाब

    कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के एलान के बाद देश में मध्यावधि चुनावों को लेकर जारी अटकलों के दौर का समापन हो गया है। अनुमान जताया जा रहा है कि कनाडा में आने वाली नई सरकार अमेरिका द्वारा टैरिफ की धमकी का मुहतोड़ जवाब देगी। इसके साथ ही कई देशों के साथ अपने रिश्तों की समीक्षा भी करेगी।

    यह भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी? बांग्लादेश की ओर से द्विपक्षीय वार्ता पर विचार कर रहा भारत

    यह भी पढ़ें: पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी जेसिका एबर अपने घर में मृत मिलीं, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दिया था इस्तीफा