Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद यूनुस के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी? बांग्लादेश की ओर से द्विपक्षीय वार्ता पर विचार कर रहा भारत

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 10:28 PM (IST)

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता का अनुरोध किया है जिस पर भारत विचार कर रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई और इसे राजनीति से प्रेरित बताया। पाकिस्तान के कारण सार्क निष्क्रिय होने की बात भी उन्होंने कही।

    Hero Image
    बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भारत-बांग्लादेश संबंधों पर अहम वार्ता की संभावना। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत सरकार अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच आगामी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बैठक के लिए बांग्लादेश की अपील पर विचार कर रही है। यह जानकारी विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने एक संसदीय समिति की बैठक में सभी सदस्यों को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि विदेश मामलों की संसदीय सलाहकार समिति की शनिवार को इस वर्ष की पहली बैठक में कई सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों पर चिंता जताई और पूछा कि भारत इस संबंध में क्या कदम उठा रहा है। तब जयशंकर ने सदस्यों को बताया कि ढाका की अंतरिम सरकार ने दावा किया है कि हिंदुओं पर हमले ''राजनीति से प्रेरित'' थे और ''अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर'' नहीं किए गए थे।

    यूनुस और पीएम मोदी की बैठक को लेकर क्या बोले एस जयशंकर?

    जयशंकर से जब पूछा गया कि क्या बिम्सटेक बैठक में पीएम मोदी की यूनुस से द्विपक्षीय बातचीत होने के आसार हैं? विदेश मंत्री ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि युनूस का अनुरोध विचाराधीन है।

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, मुकुल वासनिक और शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई दलों के सांसदों ने बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और उसे रोकने के संबंध में उठाए जाने के मुद्दे को जोरशोर से उठाया। इस पर जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार विभिन्न स्तरों पर बांग्लादेश के अंतरिम प्रशासन से संपर्क जारी है और इन मुद्दों को उठाया गया है। सरकार आगे भी ऐसा करना जारी रखेगी।

    पाकिस्तान की वजह से सार्क निष्क्रिय: जयशंकर

    जयशंकर ने सांसदों को बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार और श्रीलंका के साथ संबंधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह बाद में पाकिस्तान और चीन के बारे में अलग से बात करेंगे। जयशंकर ने बैठक में यह भी कहा कि पाकिस्तान के रवैये के कारण सार्क निष्क्रिय है और इसलिए भारत बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है।

    उन्होंने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री मोदी दो से चार अप्रैल तक बैंकॉक में आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं, लेकिन बैठक में उन्होंने अपनी यात्रा की पुष्टि नहीं की।

    पीएम मोदी का श्रीलंका दौरा

    पीएम मोदी अगले महीने श्रीलंका की यात्रा पर भी जा रहे हैं। इस बैठक में कमोबेश सभी सांसदों ने बांग्लादेश के मुद्दे को भी चर्चा का मुख्य बिंदु बनाए रखा। कुछ सांसदों ने पाकिस्तान व म्यांमार में नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी पर भी सवाल किए।

    ध्यान रहे कि बांग्लादेश में पांच अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार का तख्तापलट करने के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने सत्ता संभाली है और तब से लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं का संहार बांग्लादेश में जारी है और पाकिस्तान की शह पर वहां भारत विरोधी वातावरण तैयार किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में सैंकड़ों हिंदुओं की हत्या की गई है। बैठक में इससे पूर्व विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारत के बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव और श्रीलंका से संबंधों पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया।

    ये भी पढ़ें: कतर में भारतीय इंजीनियर की गिरफ्तारी, परिवार ने सरकार से मांगी मदद; टेक महिंद्रा ने अपने कर्मचारी के लिए क्या कहा?