Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं?', ट्रंप के सामने जेलेंस्की से पूछा गया सवाल तो मिला करारा जवाब

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 11:06 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस की दुनियाभर में चर्चा है। इस बीच जेलेंस्की ने ट्रंप से अपने व्यवहार पर माफी मांगने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। दोनों की बातचीत के दौरान का एक वीडियो वायरल है। इसमें जेलेंस्की से पूछा गया है कि आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं?

    Hero Image
    वोलोडिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप। ( फोटो- रॉयटर्स )

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच वाशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात देखते ही देखते तीखी बहस में बदल गई। बात इतनी बिगड़ गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से जाने को कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना लौट गए। उन्होंने ट्रंप के साथ पहले से ही तय प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा भी नहीं लिया। मगर उससे पहले ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान एक मीडियाकर्मी ने जेलेंस्की से एक दिलचस्प सवाल पूछा।

    क्या आपके पास सूट है?

    रियल अमेरिकाज वॉयस के चीफ व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट ब्रायन ग्लेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से पूछा कि आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं? क्या आपके पास सूट है। अमेरिका के बहुत से लोगों को लगता है कि आप अपने पद की गरिमा का सम्मान नहीं करते हैं। सवाल के जवाब में जेलेंस्की ने कहा कि मैं युद्ध खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा। शायद आपकी तरह। हो सकता है कि इससे बेहतर भी। शायद इससे कुछ सस्ता। हम देखेंगे।

    जेलेंस्की ने माफी मांगने से किया माना

    डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन पर लगातार युद्ध विराम का दबाव बनाने में जुटे हैं। इसी मुद्दे पर अमेरिका और यूक्रेन के बीच बातचीत बेनतीजा रही। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगने से मना कर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम दोनों देशों के लिए अच्छा नहीं है।

    मैंने कुछ बुरा नहीं किया: जेलेंस्की

    जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है तो रूस से यूक्रेन का बचाव करना मुश्किल होगा। उन्होंने इस पर खेद जताया कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ टकराव को टेलीविजन पर दिखाया गया। जब उनसे पूछा गया कि आपको ट्रंप से माफी मांगनी चाहिए तो उन्होंने कहा नहीं। मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे भरोसा है कि मैंने कुछ बुरा नहीं किया।

    हमारे पक्ष में रहे ट्रंप

    जेलेंस्की ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बहुत करीबी हैं। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वह (ट्रंप) मध्य में रहे। वह हमारे पक्ष में रहे। जब उनसे पूछा गया कि ताजा विवाद के बाद क्या ट्रंप के साथ उनके रिश्ते को बचाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल।

    यह भी पढ़ें: 35 मिनट सब चंगा, आखिरी 10 मिनट में झगड़ा... वेंस की वो बात और शुरू हुआ ट्रंप-जेलेंस्की में टकराव

    यह भी पढ़ें:  ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के बाद आया दुनियाभर के नेताओं का रिएक्शन, मैक्रों और मेलोनी ने किसे दिया समर्थन?