Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zelensky Trump Clash: 35 मिनट सब चंगा, आखिरी 10 मिनट में झगड़ा... वेंस की वो बात और शुरू हुआ ट्रंप-जेलेंस्की में टकराव

    Zelensky Trump Clash अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की के साथ ट्रंप ने शुक्रवार को मुलाकात की और काफी देर तक दोनों नेता एक दूसरे के तारीफों के पुल बांधते रहे लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों के बीच बातें तीखी बहस में बदल गई। ट्रंप से जेलेंस्की की तीखी बहस देख हर कोई हैरान है। दोनों नेताओं के बीच लड़ाई कैसे शुरू हुई आइए जानें...

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 01 Mar 2025 10:43 AM (IST)
    Hero Image
    Zelensky Trump Clash ट्रंप और जेलेंस्की में हुई लड़ाई। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    एजेंसी, वाशिंगटन। Zelensky Trump Clash रूस के साथ युद्ध खत्म करने की बात के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आफत मोल ले ली है। 

    अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की के साथ ट्रंप ने शुक्रवार को मुलाकात की और काफी देर तक दोनों नेता एक दूसरे के तारीफों के पुल बांधते रहे, लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों के बीच बातें तीखी बहस में बदल गई। इस दौरान व्हाइट हाउस में दुनिया भर की मीडिया मौजूद थी। ट्रंप से जेलेंस्की की लड़ाई देख हर कोई हैरान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को जाने तक को कह दिया, जिसके चलते जेलेंस्की यूएस-यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण खनिज सौदे पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से चले गए। 

    जेडी वेंस से हुई बहस की शुरुआत

    पिछले महीने ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद जेलेंस्की की उनसे यह पहली मुलाकात थी। दोनों की बैठक हाथ मिलाने और मुस्कुराने के साथ शुरू हुई। 45 मिनट की बैठक में पहले 35 मिनट दोनों नेता खुशी से बातें करते रहे, लेकिन जल्द ही तब विवाद बढ़ गया जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने के लिए कूटनीति की आवश्यकता पर जोर दिया।

    इस पर जेलेंस्की ने कहा कि क्या वह वेंस से एक सवाल पूछ सकते हैं?

    • जरूर। हां, वेंस ने जवाब दिया।
    • जेलेंस्की बोले- ठीक है। तो... व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के बड़े हिस्सों पर और क्रीमिया पर कब्जा कर लिया। उन्होंने 2014 में इस पर कब्जा कर लिया। कई सालों के दौरान चाहे ओबामा थे, फिर राष्ट्रपति ट्रंप, फिर राष्ट्रपति बाइडन यही चला... अब राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें रोकेंगे। लेकिन 2014 के दौरान, किसी ने क्यों उन्हें नहीं रोका?
    • जेलेंस्की ने आगे कहा कि मैंने रूस से युद्ध विराम पर हस्ताक्षर भी किए। लेकिन उसके बाद पुतिन ने युद्ध विराम तोड़ दिया, उसने हमारे लोगों को मार डाला और कैदियों की अदला-बदली नहीं की। जेडी, आप किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं? आपका क्या मतलब है? 

    वेंस ने दिया जवाब

    इस पर वेंस ने कहा, 'मैं उस तरह की कूटनीति की बात कर रहा हूं जो आपके देश के विनाश को समाप्त करने जा रही है।'

    इसके बाद जेलेंस्की जैसे ही बोलने लगे, वेंस ने बीच में ही रोक दिया और कहा राष्ट्रपति जी, मुझे लगता है कि आपके लिए ओवल ऑफिस में आना और यहां बात करना अपमानजनक है। आपको बचाने के लिए अमेरिका कोशिश कर रहा है, आपको राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहिए।

    फिर ट्रंप भी कूद पड़े

    दोनों नेताओं में बहस के बीच फिर ट्रंप भी कूद पड़े। ट्रंप ने जेलेंस्की की ओर उंगली उठाते हुए कहा कि आप सही स्थिति में नहीं है, आपको रूस से समझौता करना ही होगा। आपको हमारा आभारी होना चाहिए। आप हमें डिक्टेट करने की कोशिश न करें।

    जेलेंस्की ने आगे कहा कहा कि आपके पास अभी अच्छे समाधान हैं, देखने को देश में सब अच्छे समंदर है, यूक्रेन जैसा हाल नहीं है। आप अभी महसूस नहीं कर रहे, लेकिन आप इसे भविष्य में महसूस करेंगे। इसके बाद ट्रंप भड़क गए और कहा कि हम एक समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें ये डिक्टेट करने की कोशिश न करें कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं।

    ट्रंप ने आगे कहा कि आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं, आप तीसरे विश्व युद्ध को करवाने की कोशिश में हैं। 

    यह भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में Trump और Zelensky में तीखी बहस, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- माफी नहीं मांगूंगा, लेकिन...