Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में Trump और Zelensky में तीखी बहस, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- माफी नहीं मांगूंगा, लेकिन...

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 01 Mar 2025 08:39 AM (IST)

    Zelensky Trump Clash व्हाइट हाउस में बैठक के बाद बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस देखने को मिली जिसके बाद ट्रंप खासा नाराज दिखे। अब जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ बहस के बाद बयान देते हुए कहा कि वो इस पर कोई माफी नहीं मांगेंगे। वहीं ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की युद्धविराम न करके लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं।

    Hero Image
    Zelensky Trump Clash ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस। (फोटो- रायटर)

    एजेंसी, वाशिंगटन। Zelensky Trump Clash  रूस के साथ युद्ध के हल के लिए अमेरिका पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अब ट्रंप से ही आफत मोल ले ली है। व्हाइट हाउस में बैठक के बाद बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस देखने को मिली, जिसके बाद ट्रंप खासा नाराज दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ बहस के बाद बयान देते हुए कहा कि वो इस पर कोई माफी नहीं मांगेंगे।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप में भिड़े जेलेंस्की

    दरअसल, आज व्हाइट हाउस में बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप और जेलेंस्की में रूस से युद्ध को लेकर तीखी बहस हो गई। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की युद्धविराम न करके लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। ट्रंप ने ये भी कहा कि जेलेंस्की तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खेल रहे हैं और आखिर में रूस से समझौता करना पड़ेगा। 

    इसका जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हमें युद्धविराम की जरूरत नहीं है। ट्रंप ने इस पर कहा कि जेलेंस्की ने वाशिंगटन में अमेरिका का अनादर किया है, अब वो तभी यहां वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों।

    जेलेंस्की बोले- माफी नहीं मांगूंगा, लेकिन खेद है

    फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ अपने व्यवहार के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया। हालांकि, जेलेंस्की ने खेद जताते हुए माना कि जो कुछ भी हुआ वो दोनों पक्षों के रिश्तों के लिए अच्छा नहीं था।

    जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है तो रूस से यूक्रेन की रक्षा करना "हमारे लिए मुश्किल" होगा। उन्होंने खेद जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनका टकराव टेलीविजन पर सबने देखा।

    उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा, लेकिन मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे यकीन है कि हमने कुछ बुरा नहीं किया है।

    खनिज समझौते पर भी हस्ताक्षर नहीं 

    वहीं, ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की ने खनिज समझौते पर भी हस्ताक्षर नहीं किए। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ट्रंप ने किसी समझौते से इनकार नहीं किया है।

    रॉयटर के मुताबिक जलेंस्की ट्रंप बहस के कुछ देर के बाद ही व्हाइट हाउस से निकल गए थे। ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होनी थी, लेकिन उसको रद कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Trump-Zelensky Clash: बिना किसी डील के व्हाइट हाउस से निकले जेलेंस्की, ट्रंप बोले- जब शांति के लिए तैयार हों तभी आना