Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump-Zelensky Clash: बिना किसी डील के व्हाइट हाउस से निकले जेलेंस्की, ट्रंप बोले- जब शांति के लिए तैयार हों तभी आना

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 01 Mar 2025 06:40 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा ट्रंप ने किसी समझौते से इनकार नहीं किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेनी नेता को शांति में कोई दिलचस्पी नहीं है। यूरोपीय संघ के नेताओं ने जेलेंस्की के प्रति समर्थन दिखाया है।

    Hero Image
    बिना किसी डील के व्हाइट हाउस से निकले जेलेंस्की (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ट्रंप ने किसी समझौते से इनकार नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयटर के मुताबिक जलेंस्की ट्रंप बहस के कुछ देर के बाद ही व्हाइट हाउस से निकल गए थे। ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होनी थी लेकिन उसको रद कर दिया गया।

    शांति के लिए तैयार होने पर वापस आएं- ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेनी नेता को शांति में कोई दिलचस्पी नहीं है जब तक कि उन्हें रूस के साथ युद्ध में अमेरिका का समर्थन प्राप्त है। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि वलोडिमर जेलेंस्की ने प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया। वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों।

    यूरोपीय संघ के नेताओं ने जेलेंस्की के लिए समर्थन दिखाया

    यूरोपीय नेता शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कतार में खड़े नजर आए। महाद्वीप के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों ने रूस के आक्रमण के खिलाफ युद्ध में ज़ेलेंस्की और यूक्रेन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना नहीं की, लेकिन उनकी टिप्पणियों से यह स्पष्ट हो गया कि वे कीव के साथ खड़े है।

    आप अकेले नहीं हैं जेलेंस्की

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर पोस्ट किया कि "वहां एक हमलावर है: रूस। एक लोग हैं जिन पर हमला हो रहा है: यूक्रेन। वहीं, पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क सोशल मीडिया पर जेलेंस्की और यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए कहा कि आप अकेले नहीं हैं।

    ट्रंप ने कहा- जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं

    ओवल हाउस में मीडिया के सामने हुई इस बहस में ट्रंप ने कहा, जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं। आपका देश खतरे हैं लेकिन आप समझ नहीं रहे हैं। आपको अंतत: रूस से समझौता करना पड़ेगा। जवाब में जेलेंस्की ने कहा, हमें युद्धविराम की जरूरत नहीं है। ट्रंप ने कहा किजेलेंस्की ने अपने प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया। वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों।

    रूसी सरकारी मीडिया रिपोर्टर के ओवल ऑफिस में प्रवेश पर लगाई रोक

    व्हाइट हाउस ने रूसी सरकारी मीडिया तास के रिपोर्टर को शुक्रवार को ओवल आफिस में प्रवेश नहीं करने दिया। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि रूसी सरकारी मीडिया एजेंसी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की बैठक को कवर करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए रूसी सरकारी मीडिया इस बैठक का मीडिया कवरेज नहीं कर सकेगा।

    यह भी पढ़ें- दुनियाभर के मीडिया के सामने ट्रंप और जेलेंस्की में हुई जोरदार बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- डील करो या घर जाओ...