Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के बाद आया दुनियाभर के नेताओं का रिएक्शन, मैक्रों और मेलोनी ने किसे दिया समर्थन?

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीखी नोकझोंक हो गई जिसने दुनियाभर के नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जेलेंस्की का समर्थन किया है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने तत्काल प्रभाव से शिखर सम्मेलन बुलाने का आह्वान किया है ताकि खुलकर बात की जा सके।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 01 Mar 2025 10:07 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच मुलाकात हुई थी, जो तीखी बहसबाजी में बदल गई। दोनों नेताओं की मुलाकात रूस-यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए हुई थी, लेकिन दोनों नेताओं में तीखी नोकझोंक हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को देश को युद्ध में झोंकने वाला कहा, तो वहीं जेलेंस्की ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति पर कई तीखी बातें कही, जिससे मामला और बिगड़ गया और दुनायाभर के नेताओं का ध्यान इस ओर गया। कई देशों के नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक के बाद कई देशों के नेताओं ने और खासकर यूरोप के नेताओं ने यूक्रेन का समर्थन किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन का समर्थन कर रूस की निंदा की है।

    मैक्रों ने कहा, "रूम हमलावर है और यूक्रेन पीड़ित है। मुझे लगता है कि हम सब तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करने और रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए सही थे, हमें अब भी ऐसा करना जारी रखना चाहिए। हमें यूक्रेनियों का सम्मान करना चाहिए, जो अपनी स्वतंत्रता और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं।"

    'स्पेन यूक्रेन के साथ है'

    नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने कहा, "आज हमने व्हाइट हाउस से जो देखा वो निराशाजनक है। यूक्रेन को अभी भी अमेरिका के समर्थन की जरूरत है। नॉर्वे स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के लिए यूक्रेन के साथ खड़ा है। हमें उम्मीद है ट्रंप प्रशासन भी यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति के महत्व को समझेगा।"

    एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्स त्सहकना ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "शांति के रास्ते में एक मात्र बाधा पुतिन का युद्ध जारी रखने का निर्णय है। अगर रूस लड़ना बंद कर दे तो कोई युद्ध नहीं होगा। दूसरी ओर यूक्रेन अगर लड़ना बंद कर दे तो यूक्रेन नहीं बचेगा। यूक्रेन के लिए एस्टोनिया का समर्थन अटूट है।"

    'व्हाइट हाउस की बैठक ने सभी को चौंका दिया'

    जर्मन संसद में कंजर्वेटिव पार्टी ग्रुप के डिप्टी जोहान वेडफुल ने एक्स पर लिखा, "व्हाइट हाउस का दृश्य चौंकाने वाला है। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।" वेडफुल ने ट्रंप के व्यवहार की निंदा की और यूक्रेन का समर्थन किया।

    पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, "जेलेंस्की और यूक्रेनी अकेले नहीं है। पोलैंड के लोग उनके साथ खड़े हैं।" स्पेन के पीएम ने एक्स पर लिखा, "यूक्रेन, स्पेन आपके साथ है।"

    रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप का किया समर्थन

    रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ट्रंप ने जेलेंस्की के चेहरे का नकाब उतार दिया है। इससे दुनिया को पता चला है कि युद्ध को कौन बढ़ावा दे रहा है।'

    यूरोपीय आयोग का जेलेंस्की को समर्थन

    यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, आप कभी अकेले नहीं हैं, प्रिय राष्ट्रपति। आपकी गरिमा यूक्रेनी लोगों की बहादूरी का सम्मान करती है। मजबूत बनें, बहादूर बनें, निडर बनें। हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करना जारी रखेंगे।

    जॉर्जिया मेलोनी ने शिखर सम्मेलन बुलाने का किया आह्वान

    इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिका, यूरोपीय राज्यों और सहयोगियों के बीच तत्काल शिखर सम्मेलन का आह्वान किया है। उन्होंने ये आह्वान इसलिए किया है ताकि खुलकर बात की जा सके की हम आज की बड़ी चुनौतियों से कैसे निपटने का इरादा रखते हैं।

    ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया झटका, रूस का अमेरिका से विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव