Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन थे चंद्र मौली नागमल्लैया, अमेरिका में जिनका सिर धड़ से किया गया था अलग; ट्रंप ने किसे ठहराया दोषी?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:48 PM (IST)

    अमेरिका में भारतीय नागरिक चंद्र मौली नागमल्लैया की निर्मम हत्या कर दी गई। वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद में एक क्यूबा के नागरिक ने उन पर हमला किया। मृतक चंद्र मौली नागमल्लैया कर्नाटक के रहने वाले थे और टेक्सस के डलास में एक मोटल में प्रबंधक थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना पर ट्रंप ने दुख जताया और बाइडेन प्रशासन को दोषी ठहराया।

    Hero Image
    भारतीय नागरिक चंद्र मौली नागमल्लैया की टेक्सस में हत्या कर दी गई थी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाली भारतीय नागरिक चंद्र मौली नागमल्लैया की 10 सितंबर को हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्या का वीडियो भी सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टूटी हुई वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के कारण एक क्यूबा के नागरिक ने नागमल्लैया पर हमला किया और उनका सिर से धड़ से अलग कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एक क्यूबाई नागरिक आप्रवासी चंद्र मौली नागमल्लैया के मोटल के गलियार में उनका पीछा करता नजर आ रहा है। इसके बाद दोनों के बीच कुछ विवाद होता है और क्यूबाई नागरिक ने नागमल्लैया पर हमला कर दिया। आइए आपको बताते हैं इस हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिक नागमल्लैया कौन थे...

    कौन थे चंद्र मौली नागमल्लैया?

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, चंद्र नागमल्लैया की उम्र 50 साल के करीब है। वह मूल रूप से कर्नाटक के निवासी थे। पिछले पांच साल से वह टेक्सस के डलास के शहर में डाउनटाउन सूट्स मोटल के प्रबंधक थे। उनके दोस्त और परिवार के सदस्य उन्हें 'बॉब' के नाम से बुलाते थे।

    नागमल्लैया की फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने इंदिरानगर कैम्ब्रिज स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद वह बेंगलुरु के बसवनगुडी स्थित नेशनल कॉलेज पहुंचे, जहां से आगे की पढ़ाई पूरी की। कथित तौर पर वह साल 2018 में अमेरिका गए थे। डलास से पहले वह सैन एंटोनियो में रहते थे।

    नागमल्लैया के परिवार में कितने सदस्य?

    जानकारी के अनुसार, नागमल्लैया के परिवार में उनकी पत्नी निशा और उनका एक 18 साल का लड़का है। हाल में ही नागमल्लैया के पुत्र ने कक्षा 10वीं की पढ़ाई पूरी की है और अब कॉलेज जाने की तैयारी कर रहा है। नागमल्लैया का बेटा अपने पिता के काम से प्रेरित होकर आतिथ्य प्रबंधन की पढ़ाई करने का मन बना रहा है। बता दें कि नागमल्लैया का अंतिम संस्कार पिछले हफ्ते टेक्सस के फ्लावर माउंड स्थित अंतिम संस्कार गृह में किया गया।

    नागमल्लैया का हत्यारा गिरफ्तार

    अधिकारियों ने बताया कि नागमल्लैया की हत्या करने वाले आरोपी कोबोस-मार्टिनेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि हत्यारा इस बात से नाराज़ था कि उसने उससे सीधे बात नहीं की और उसने एक अन्य कर्मचारी से निर्देशों का अनुवाद करने को कहा। वहीं, हत्यारा इस बात से नाराज़ था कि उसने उससे सीधे बात नहीं की और उसने एक अन्य कर्मचारी से निर्देशों का अनुवाद करने को कहा कि नागमल्लैया ने मार्टिनेज से कहा था कि उसको टूटी हुई वाशिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसी बात से पूरा विवाद शुरू हुआ था।

    भारतीय व्यक्ति की हत्या पर ट्रंप ने जताई नाराजगी

    भारतीय नागरिक नागमल्लैया की भयावह हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं टेक्सास के डलास में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या से संबंधित भयानक रिपोर्टों से अवगत हूं, जिनका उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी द्वारा बेरहमी से सिर कलम कर दिया गया था, जिसे हमारे देश में कभी नहीं होना चाहिए था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मार्टिनेज को रिहा करने के लिए पूर्ववर्ती जो बाइडेन प्रशासन को भी दोषी ठहराया।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, बड़ी कार चोरी और झूठे कारावास जैसे भयानक अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अक्षम जो बाइडेन के कार्यकाल में उसे हमारी मातृभूमि में वापस रिहा कर दिया गया क्योंकि क्यूबा अपने देश में ऐसे दुष्ट व्यक्ति को नहीं चाहता था।

    यह भी पढ़ें: 'अब हम नरमी नहीं बरतेंगे...', US में भारतीय की निर्मम हत्या पर ट्रंप ने बताया कौन है जिम्मेदार?

    यह भी पढ़े: US में भारतीय की हत्या करने वाले आरोपी को किया जाएगा डिपोर्ट, बाइडेन प्रशासन की नीतियों पर भी उठे सवाल