Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब हम नरमी नहीं बरतेंगे...', US में भारतीय की निर्मम हत्या पर ट्रंप ने बताया कौन है जिम्मेदार?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:55 AM (IST)

    टेक्सास के डलास में भारतीय युवक चंद्र नागमल्लैया की हत्या से लोग स्तब्ध हैं। एक क्यूबाई अवैध आप्रवासी जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है ने उनकी गला काटकर हत्या कर दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका को सुरक्षित बनाने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अवैध आप्रवासी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और इस मामले में न्याय सुनिश्चित करेगी।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास के डलास शहर में पिछले हफ्ते एक भारतीय युवक की हत्या ने लोगों को हौरान कर दिया। भारतीय व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की गला काटकर हुई हत्या ने अमेरिका से लेकर भारत तक लोगों को दहला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय की हत्या करने वाला व्यक्ति क्यूबा से आया हुआ अवैध अप्रवासी है। उसका पहले से भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। इस पूरी घटना पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक बार फिर वादा किया है उनकी सरकार अमेरिका को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    भारतीय की हत्या पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति?

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त उन्होंने अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने की कसम खाई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अवैध आप्रवासी अपराधियों के खिलाफ नरम नहीं पड़ेगी।

    अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबरों की जानकारी है। उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया, जिसे हमारे देश में कभी होना ही नहीं चाहिए था।

    अवैध अप्रवासियों के प्रति नरमी बरतने का वक्त समाप्त हो गया: ट्रंप

    ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अक्षम जो बाइडेन के कार्यकाल में उसे हमारी मातृभूमि में वापस छोड़ दिया गया क्योंकि क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था।

    उन्होंने अमेरिकी नागरिकों से कहा कि आप निश्चिंत रहें, मेरे शासन में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब ​​खत्म हो गया है! होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर ज़ार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं। इस अपराधी, जिसे हमने हिरासत में लिया है, पर कानून की पूरी हद तक मुकदमा चलाया जाएगा। उस पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया जाएगा! (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: '100% आपको मार दिया जाएगा', हत्या से पहले चार्ली किर्क को किसने दी थी चेतावनी? हुआ खुलासा

    यह भी पढ़ें: US में भारतीय की हत्या करने वाले आरोपी को किया जाएगा डिपोर्ट, बाइडेन प्रशासन की नीतियों पर भी उठे सवाल