Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US में भारतीय की हत्या करने वाले आरोपी को किया जाएगा डिपोर्ट, बाइडेन प्रशासन की नीतियों पर भी उठे सवाल

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:55 PM (IST)

    टेक्सास के डलस शहर में एक भारतीय मूल के होटल मैनेजर नागमल्लैया की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज नामक एक व्यक्ति ने नागमल्लैया की गर्दन काटकर हत्या कर दी और उसके सिर को फुटबॉल की तरह मारा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे देश से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरोपी पर पहले भी कई अपराध दर्ज हैं।

    Hero Image
    भारतीय की हत्या करने वाले निकाला जाएगा US से बाहर। (फोटो- इंटरनेट मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका रे टेक्सास के डलस शहर से एक ऐसी घटना पिछले दिनों सामने आई, जिसने हर एक भारतीय को अंदर से झकझोर कर रख दिया। यहां पर एक भारतीय मूल के होटल मैनेजर की हत्या कर दी गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसको देखने को बाद आपकी रूह कांप जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज नाम के एक व्यक्ति ने भारत के नागमल्लैया की गर्दन काट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं कुल्हाड़ी से गर्दन अलग करने के बाद उसे पैरों से फूटबाल की जैसे मार फेंके। ये सब कुछ उसकी पत्नी की आंखों के सामने किया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया गया है। अमेरिका के आईसीई अधिकारियों ने बताया कि आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को देश से निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    पहले भी आरोपी ने कई घटनाओं को अंजाम दिया

    इस घटना के करीब दो दिन बाद अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने घोषणा की है कि आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन ने हमलावर को देश से निकाले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज पर बाल यौन शोषण, मोटर वाहन की बड़ी चोरी, झूठे कारावास और कार की चोरी जैसे अपराध दर्ज हैं।

    एक बयान में डीएचएस के बयान में आगे कहा गया है कि कोबोस-मार्टिनेज ने कथित तौर पर एक व्यापारी का सिर कुल्हाड़ी से काट दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने पीड़ित के सिर पर फुटबॉल के जैसे लात मापी। आईसीई ने बंदी को डलास काउंटी जेल में बंद कर दिया है, जहाँ इस अवैध विदेशी अपराधी को रखा गया है।

    फिर रोका जा सकता था ये अपराध

    एक बयान में डीएचएस सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघली ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन प्रशासन को देश में अनिर्दिष्ट अप्रवासियों को प्रवेश की अनुमति देने के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कोबोस-मार्टिनेज द्वारा एक मोटल में अंजाम दिए गए इस अपराध को पूरी तरीके से रोका जा सकता था। अगर इस आपराधिक अवैध विदेशी को बाइडेन प्रशासन ने हमारे देश में नहीं छोड़ा होता और बाहर निकाल दिया होता।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप पर ही उल्टा पड़ेगा टैरिफ का दांव, 10 लाख अमेरिकी हो सकते हैं गरीब

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पत्नी-बेटे के सामने गर्दन काटी; पार्किंग में लुढ़कता रहा सिर