अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पत्नी-बेटे के सामने गर्दन काटी; पार्किंग में लुढ़कता रहा सिर
अमेरिका के डलास शहर में एक भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की निर्मम हत्या कर दी गई। उनके कर्मचारी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने वाशिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से उनका सिर काट डाला। आरोपी ने कटे हुए सिर पर लात मारी और उसे कूड़ेदान में फेंक दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक भारतीय की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। उसके कर्मचारी ने मामूली बात पर उसका सिर धारदार हथियार से काट डाला और फिर कटे हुए सिर पर लात मारी। जब इससे भी मन नहीं भरा, तो उसने सिर को उठाकर कूड़ेदान ने फेंक दिया।
मामला अमेरिका के डलास शहर का है। यहां एक मोटल में काम करने वाले व्यक्ति योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज पर एक भारतीय की हत्या का आरोप है। घटना बुधवार को हुई, जब मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र नागमल्लैया ने योर्डानिस को टूटी हुई वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करने के लिए मना किया था।
कुल्हाड़ी से कई बार किया वार
योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज सिर्फ इस बात से नाराज हो गया कि नागमल्लैया ने यह बात उससे डायरेक्ट क्यों नहीं कही, बल्कि इसके बजाय उसने दूसरे कर्मचारी से अपने निर्देश को ट्रांसलेट क्यों करवाया। आरोपी इससे आगबबूला हो गया और धारदार हथियार से नागमल्लैया पर कई बार वार किया।
नागमल्लैया ने बचने के लिए पार्किंग के रास्ते फ्रंट ऑफिस की तरफ भागना शुरू किया। नागमल्लैया की पत्नी और बेटे ने भी कोबोस-मार्टिनेज को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसे उन्हें धक्का दे दिया। इसके बाद उसने धारदार हथियार से नागमल्लैया का सिर काट दिया और फिर उस पर लात मारी।
उसने कटे हुए सिर को उठाकर कूड़ेदान में फेंक दिया। जब वह कूड़ेदान से बाहर निकल रहा था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने नागमल्लैया की मौत पर दुख जताया है। कोबोस-मार्टिनेज का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर वाहन चोरी और हमले के कई मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।