Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा और मेक्सिको से आखिर क्या चाहते हैं ट्रंप? जानिए टैरिफ वॉर को लेकर क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान

    डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का एलान कर के कई देशों में हलचल पैदा कर दी है। ट्रंप ने हाल में कनाडा मेक्सिको के अलावा चीन पर टैरिफ लगाया था। हालांकि इसके अगले दिन उन्होंने टैरिफ के अगले 30 दिनों तक स्थगित करने का भी एलान किया। ट्रंप कह चुके हैं कि वह चाहते हैं कि कनाडा और मेक्सिको सीमा से अवैध प्रवासियों की घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी पर अंकुश लगाएं।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 04 Feb 2025 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    टैरिफ वॉर को लेकर क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान। (फोटो- रॉयटर्स)

    एजेंसी, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात को लेकर लंबे समय से एकदम स्पष्ट हैं कि वह टैरिफ का इस्तेमाल उन देशों के खिलाफ आर्थिक हथियार के रूप में करेंगे जो उनकी मांगो को मानने से इनकार करेंगे। लेकिन उनमें इस बात को लेकर स्पष्टता कम है कि वह वास्तव में चाहते क्या हैं? उनकी मांगें क्या हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ट्रंप कह चुके हैं कि वह चाहते हैं कि कनाडा और मेक्सिको सीमा से अवैध प्रवासियों की घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी पर अंकुश लगाएं। लेकिन पिछली बार सार्वजनिक रूप से उन्होंने इस मामले में स्पष्ट रुख पेश नहीं किया।

    कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ 30 दिनों के लिए स्थगित

    सोमवार को जब ट्रंप से यह पूछा गया कि क्या वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टैरिफ से बचने के लिए कोई प्रस्ताव दे सकते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में उन्होंने कहा कि कनाडा जैसे देशों के साथ हमारा घाटा बहुत ज्यादा है।

    उन्होंने कहा था कि मैं कनाडा को अपना 51वां राज्य बनते देखना चाहता हूं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ 30 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया।

    पिछले दिनों किया था टैरिफ लगाने का एलान

    उन्होंने इससे एक दिन पहले ही इन दोनों देशों के अलावा चीन पर टैरिफ लगाया था। ट्रंप के इस कदम के बाद कनाडा और मेक्सिको ने सीमा पर अतिरिक्त सहयोग का वादा किया है।

    ट्रूडो ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उनका देश 1.3 अरब डालर की सीमा योजना पर काम कर रहा है, जिसमें अतिरिक्त प्रौद्योगिकी और सैनिकों की तैनाती भी शामिल है। जबकि मेक्सिको ट्रंप की टैरिफ धमकी से पहले ही सीमा पर तैनाती बढ़ा दी, जिसके चलते अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल होने के मामलों में कमी आई है।

    यह भी पढ़ें: Video: 'ये है मिलियन डॉलर वाला एक्सिडेंट', कैलिफोर्निया हाईवे पर अंडो से भरा ट्रक पलटा, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

    यह भी पढ़ें: Akash Bobba: कौन हैं आकाश बोब्बा? एलन मस्क की DOGE में मिली बड़ी जिम्मेदारी; भारत से है खास नाता