Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'ये है मिलियन डॉलर वाला एक्सिडेंट', कैलिफोर्निया हाईवे पर अंडो से भरा ट्रक पलटा, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

    California Video ग्रोसरीज को लेकर जा रहे ट्रक में सैकड़ों की संख्या में अंडे बिखर गए जिससे इंटरनेट पर इस दुर्घटना की बड़ी लागत को लेकर काफी मजाक बनाया गया है। हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद अधिकारियों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए हाथ-पांव फूल गए। ट्रक का ऊपरी हिस्सा अंडरपास की वजह से टूट गया था जिससे अंडे से भरे हुए डिब्बे सड़क पर गिर गए।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 04 Feb 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    California Truck Video ट्रक के हादसे का वीडियो वायरल।

    एजेंसी, कैलिफोर्निया। California Truck Video कैलिफोर्निया के हाईवे पर एक ट्रक एक्सिडेंट हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ग्रोसरीज को लेकर जा रहे ट्रक में सैकड़ों की संख्या में अंडे बिखर गए, जिससे इंटरनेट पर इस दुर्घटना की बड़ी लागत को लेकर काफी मजाक बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने खूब उड़ाया मजाक

    दरअसल, अमेरिका में अंडे के दाम काफी बड़ गए हैं। इसी कारण लोगों ने जब ट्रक से अंडे गिरते हुए देखे तो उन्होंने उसकी आसमान छूती कीमतों का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

    हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद अधिकारियों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए हाथ-पांव फूल गए।

    अंडे से भरे डिब्बे गिरे

    तस्वीरों में देखा गया कि बड़े ट्रक का ऊपरी हिस्सा अंडरपास की वजह से टूट गया था, जिससे अंडे से भरे हुए डिब्बे सड़क पर गिर गए।

    यूजर बोले- मैं बचे हुए सड़क से उठा लूंगा

    अमेरिका के सुपरमार्केट में अंडों की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने तुरंत इस पर हमला बोल दिया। इंस्टाग्राम पर एक यूजर रोसीब्सोसॉडेफ ने चुटकी लेते हुए कहा, "मिलियन डॉलर का हादसा"। मैं स्वेच्छा से उन सभी को उठा लूंगा जो टूटे नहीं हैं।

    अमेरिका में बढ़ी अंडों की कीमतें

    बता दें कि हाल ही में अमेरिका में अंडों की कीमत में भारी वृद्धि हुई है, क्योंकि पूरे देश में बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण आपूर्ति कम हो गई है।