Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akash Bobba: कौन हैं आकाश बोब्बा? एलन मस्क की DOGE में मिली बड़ी जिम्मेदारी; भारत से है खास नाता

    एलन मस्क इस समय डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कुल 6 इंजीनियरों की एक टीम को DOGE में कई महत्वपूर्ण पदों पर रखा है। इस टीम में भारतीय मूल के एक इंजीनियर आकाश बोब्बा भी शामिल हैं। आकाश बोब्बा को अब OPM में विशेषज्ञ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 04 Feb 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    एलन मस्क की DOGE में आकाश बोब्बा को मिली बड़ी जिम्मेदारी। (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ इस समय अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख के तौर पर अपना दायित्व निभा रहे हैं। एलन मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) में प्रमुख पदों पर छह युवा इंजीनियरों की एक टीम को काम पर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wired की एक रिपोर्ट के अनुसार जिन इंजीनियरों को उन्होंने काम पर रखा है उनमें से कुछ ने अभी-अभी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है। इस टीम में एडवर्ड कोरिस्टीन, ल्यूक फैरिटोर, गौटियर कोल किलियन, गेविन क्लिगर और एथन शाओट्रान शामिल हैं।

    भारतीय मूल के इंजीनियर भी शामिल

    इन सभी इंजीनियरों की उम्र 19 से 24 साल की उम्र के बीच के हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ अभी-अभी कॉलेज से निकले हैं, जबकि एक कथित तौर पर अभी भी छात्र है। इनमें भारतीय मूल के आकाश बोब्बा भी शामिल हैं।

    मस्क ने युवाओं को किस पद पर रखा?

    दरअसल, ये इंजीनियर अब कार्मिक प्रबंधन कार्यालय (OPM) और सामान्य सेवा प्रशासन (GSA) जैसी के कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं। यहां पर इन इंजीनियरों की पहुंच संवेदनशील सरकारी डेटा तक है। कुछ जानकारों ने इन इंजीनियरों की नियुक्ति को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका मानना है कि सरकारी मामलों में अनुभव की कमी और महत्वपूर्ण डेटा की देखरेख परेशानियां खड़ा कर सकती हैं।

    जानिए कौन हैं आकाश बोब्बा?

    एनडीटीवी पर लगी एक खबर के अनुसार भारतीय मूल के आकाश बोब्बा ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले में पढ़ाई की है। यहां पर आकाश मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप और टेक्नोलॉजी (MET) प्रोग्राम का हिस्सा थे। इसको भविष्य के टेक इंडस्ट्री लीडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया था। ये जानकारी उनके लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार है। इस अकाउंट को अब डिलीट किया जा चुका है।

    DOGE का हिस्सा होने से पहले 22 वर्षीय आकाश बोब्बा ने पलान्टिर और हेज फंड ब्रिजवाटर एसोसिएट्स में इंटर्नशिप की। यहां पर उन्होंने AI, डेटा एनालिटिक्स और फाइनेंशियल मॉडलिंग में भी काम किया है।

    बोब्बा को क्या मिली जिम्मेदारी?

    वर्तमान में बोब्बा को अब OPM में विशेषज्ञ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जो सीधे DOGE के नए चीफ ऑफ स्टाफ और xAI और Uber में पूर्व टैलेंट अधिग्रहण प्रमुख अमांडा स्केल्स को रिपोर्ट करते हैं। Wired की एक रिपोर्ट के अनुसार आकाश बोब्बा के पास कथित तौर पर एक सक्रिय GSA ईमेल और A-suite स्तर की मंजूरी है, जिससे उन्हें GSA में सभी भौतिक स्थानों और IT सिस्टम तक पहुंच मिलती है।

    इस बीच सूत्रों ने इस बात की भी चिंता जताई है कि इन नियुक्तियों ने नियमित सुरक्षा मंजूरी प्रोटोकॉल को दरकिनार कर दिया हो सकता है। बता दें कि एलन मस्क के नेतृत्व में DOGE का लक्ष्य प्रौद्योगिकी और स्वचालन के माध्यम से सरकारी संचालन को सुव्यवस्थित करना है।

    यह भी पढ़ें: स्पेस से कैसा दिखता है बुर्ज खलीफा? NASA के एस्ट्रोनॉट ने शेयर की तस्वीर; आप भी रह जाएंगे हैरान

    यह भी पढ़ें: Indian Immigrants: दिल्ली नहीं, देश के इस राज्य में लैंड करेगा अमेरिकी मिलिट्री विमान, 205 भारतीयों को अमेरिका ने भेजा वापस