US Election: सच साबित हुई भारतवंशी विवेक रामास्वामी की भविष्यवाणी, बाइडन को लेकर 8 महीने पहले किया था बड़ा दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी की एक भविष्यवाणी सच साबिक हुई है। दरअसल 8 महीने पहले विवेक ने दावा किया था कि जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। अब खुद बाइडन ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार अब कमला हैरिस हो सकती है।

वाशिंगटन, पीटीआई। व्यवसायी से राजनेता बने भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी की भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित हो गई है। दरअसल, विवेक ने राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर करीब आठ महीने पहले एक भविष्यवाणी की थी। इसमें उन्होंने दावा किया था कि जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं होंगे।
आज विवेक की यह बात सच साबित हो गई है। दरअसल, बाइडन ने रविवार को घोषणा की कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। बाइडन ने डिप्टी कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया है।
पिछले नवंबर किया था बड़ा दावा
बाइडन के फैसले की घोषणा के तुरंत बाद, 38 वर्षीय रिपब्लिकन रामास्वामी ने पिछले नवंबर में फॉक्स न्यूज के साथ वीडियो साक्षात्कार के साथ एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि 'भविष्य की भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका है: बस प्रोत्साहनों का पालन करें। यह चौंकाने वाला है कि आप कितने सटीक हो सकते हैं।'
टेस्ला के सीईओ और एक्स के मालिक एलन मस्क ने जवाब में कहा, 'हां, विवेक की सभी भविष्यवाणियां सच हुई हैं। भारतीय-अमेरिकी ने कहा कि दो उम्मीदवारों - कमला हैरिस और मिशेल ओबामा को डेमोक्रेट द्वारा चुना जाना संभव है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ट्रिस्टेन टेट ने रामास्वामी की भविष्यवाणी के सच होने की सराहना की।रामास्वामी ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की एक बहस के दौरान भी ऐसी ही भविष्यवाणी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।