ट्रंप और ओबामा का वीडियो वायरल, होंठ पढ़ने वाले ने बताया- दोनों के बीच क्या हुई बात? सामने आ रहा ईरान कनेक्शन
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा दिवंगत जिमी कार्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान दोनों नेता एक ही कतार में अगल-बगल बैठे दिखे। बीच-बीच में दोनों के मध्य बातचीत भी हो रही है। अब दुनिया भर में इस बात की उत्सुकता है कि ट्रंप और ओबामा के बीच क्या बातचीत हुई। लिप रीडर ने इस बातचीत को पढ़ने की कोशिश की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। श्रद्धांजलि समारोह में ट्रंप के अलावा अमेरिका के तीन पूर्व और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पहुंचे।
पूर्व राष्ट्रपतियों में जॉर्ज बुश, बराक ओबामा और बिल क्लिंटन ने जिमी कार्टर को श्रद्धांजलि आर्पित की। वहां डोनाल्ड ट्रंप से चुनाव हारने वालीं कमला हैरिस भी मौजूद रहीं। मगर इस बीच दुनियाभर में बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के अपने-अपने मायने निकाले जा रहे हैं।
ईरान के परमाणु समझौते पर हुई बात!
स्काई न्यूज ने बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के मध्य हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके बाद होंठों के संकेत से शब्दों को पकड़ने वाले अमेरिका के फोरेंसिक लिप रीडर जेरेमी फ्रीमैन ने बातचीत को पढ़ने का दावा किया।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक फ्रीमैन के मुताबिक दोनों ही नेता 2015 के ईरान परमाणु समझौते के बारे में बातचीत कर रहे थे। दरअसल, इस समझौते पर ओबामा ने हस्ताक्षर किया था। बाद में 2018 में ट्रंप ने इस समझौते से अमेरिका को हटा लिया था।
शांत जगह तलाशनी होगी
वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा एक साथ बैठे हैं। दोनों किसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। मगर यह मुद्दा क्या है... यह अभी स्पष्ट नहीं है। बातचीत के दौरान दोनों नेता कई बार एक-दूसरे को मुस्कुरा कर जवाब देते हैं। लिप रीडर के मुताबिक ट्रंप ने ओबामा से कहा कि उन्हें बाद में दिन में एक महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा करने के लिए एक शांत स्थान ढूंढ़ना होगा।
फ्रीमैन का कहना है कि दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। ट्रंप ने ओबामा से कहा कि मैंने इससे हाथ खींच लिया है। ये स्थितियां हैं। क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं? फ्रीमैन के मुताबिक बातचीत के संदर्भ में ईरान का परमाणु समझौता था।
लिप रीडर ने बातचीत पढ़ने का किया दावा?
- ट्रंप: मैंने इससे हाथ खींच लिया है। यह शर्तें हैं। क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं?
- ट्रंप: और उसके बाद मैं ऐसा करूंगा।
- ट्रंप: हां, मुझे बाद में फॉय में बुलाना।
- ओबामा: क्या आप बस... यह अच्छा होना चाहिए।
- ट्रंप: मैं बात नहीं कर सकता, हमें कभी न कभी एक शांत जगह ढूंढनी होगी। यह एक महत्वपूर्ण मामला है। हमें इसे बाहर करना होगा ताकि हम इससे आज ही निपट सकें।
यह भी पढ़ें: 'मैं भी आम इंसान हूं, भगवान नहीं; मुझसे भी गलतियां हुईं' सोशल मीडिया की ताकत को लेकर क्या बोले PM मोदी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।