Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Video: 'हैप्पी न्यू ईयर...', हाथ में हथकड़ी लगाए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की आई पहली प्रतिक्रिया

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 10:55 AM (IST)

    Venezuela President Maduros Video: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का अमेरिकी हमले के बाद पहला वीडियो सामने आया है। अमेरिकी सेना द्वारा जारी इस ...और पढ़ें

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले को लगभग 24 घंटे पूरे होने वाले हैं। इसी बीच राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की पहली झलक देखने को मिली है। अमेरिकी सेना ने उनका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें 'गुड नाइट' और 'हैप्पी न्यू ईयर' कहते सुना जा सकता है।

    ये वीडियो न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के मुख्यालय क अंदर का है। निकोलस मादुरो को अमेरिकी अधिकारियों ने पकड़ रखा है। वीडियो अमेरिका की रैपिड रिस्पांस 47 ने शेयर किया है।

    हथकड़ी में मादुरो

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 63 वर्षीय मादुरो के हाथों में हथकड़ी लगी है और उन्होंने काले रंग की हुडी वाली स्वेटशर्ट पहनी है। फर्श पर "DEA NYD" का नीला कालीन बिछा है। वहीं, मादुरो सभी अधिकारियों को 'गुड नाइट' और 'हैप्पी न्यू ईयर' कहते हुए जा रहे हैं।

    न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर दिखे थे मादुरो

    न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे से मादुरो का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें प्लेन से उतरते हुए देखा जा सकता है। मादुरो और उनकी पत्नी पर "नारको आतंकवाद" का आरोप लगा है। उनपर अमेरिका में कोकीन और अवैध हथियारों की तस्करी का आरोप लगाया गया है।

    Nicolas Maduro (1)

    'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व'

    मादुरो को DEA कार्यालय से ब्रुकलिन स्थित फेडरेल जेल में ले जाया गया है। बता दें कि अमेरिका ने 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' के तहत वेनेजुएला की राजधानी काराकास में 150 से ज्यादा लड़ाकू विमान भेजे और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो समेत उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिकी सेना ने 30 मिनट के भीतर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और न्यूयॉर्क वापस लौट गए।

    यह भी पढ़ें- वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद दो धड़ों में बंट गई दुनिया; रूस, चीन, इटली और ब्रिटेन समेत कई देशों ने क्या कहा?

    यह भी पढ़ें- मादुरो की 'शेरनी' बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति, कोर्ट ऑर्डर के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज ने संभाली सत्ता