Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डेटिंग ऐप से हो सकते हैं किडनैप...' अमेरिका ने मेक्सिको जाने वाले पर्यटकों के लिए जारी की गाइडलाइंस

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:00 PM (IST)

    अमेरिका ने मेक्सिको जाने वाले नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। मेक्सिको में डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किडनैपिंग का कारण बन सकता है जहाँ अमेरिकी नागरिकों को अगवा कर फिरौती मांगी जाती है। प्यूर्टो वालार्टा और नुएवो नायरिट में ऐसी घटनाएं हुई हैं। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास जनरल ग्वाडलजारा ने भी इसकी पुष्टि की है। गाइडलाइंस में अजनबियों से मिलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    मेक्सिको जाने वाले नागरिकों के लिए अमेरिका ने जारी की गाइडलाइंस। फाइल फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने मेक्सिको जाने वाले नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। अमेरिका का कहना है कि मेक्सिको में डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किडनैपिंग का कारण बन सकता है। कई अमेरिकी इस जालसाजी का शिकार हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी सरकार के अनुसार, मेक्सिको घूमने जाने वाले में अमेरिकी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसके जरिए उन्हें अगुवा कर लिया जाता है और बदले में बड़ी रकम की मांग की जाती है।

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी कोर्ट का ट्रंप को बड़ा झटका, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आ सकेंगे विदेशी छात्र; सरकार के फैसले पर लगी अस्थायी रोक

    पर्यटकों को चेताया

    मेक्सिको के प्यूर्टो वालार्टा और नुएवो नायरिट में कई अमेरिकी नागरिकों का अपहरण किया जा चुका है। इन्हीं घटनाओं के मद्देनजर अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को चेताया है। विदेश विभाग के अनुसार मेक्सिको के कई मशहूर पर्यटन स्थलों पर इस तरह की किडनैपिंग आम हो गई है।

    चुकानी पड़ती है भारी रकम

    अमेरिकी वाणिज्य दूतावास जनरल ग्वाडलजारा ने हाल ही में इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स की भी पुष्टि की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में प्यूर्टो वालार्टा और नुएवो नायरिट के इलाकों में डेटिंग ऐप्स की मदद से अमेरिकी नागरिकों को किडनैप कर लिया जाता है। इन्हें छुड़ाने के लिए पीड़ित परिवारों को बड़ी रकम चुकानी पड़ती है।

    अमेरिका ने जारी की गाइडलाइंस

    अमेरिकी गाइडलाइंस में साफ लिखा है कि इस तरह की घटनाएं किसी क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं। इसलिए अजनबी लोगों से मिलते समय सावधानी बरतें और इनसे सिर्फ भीड़ भाड़ वाली जगहों पर ही मिलें। किसी भी अजनबी को सूनसान इलाकों या होटल के कमरों में मिलने से बचें, इससे किडनैपिंग की संभावना बढ़ जाती है।

    अमेरिका की गाइडलाइंस के प्रमुख बिंदु

    • मेक्सिको में डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल सावधानी से करें।
    • अजनबी लोगों से सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मिलें।
    • परिवार या किसी दोस्त के साथ अपनी पल-पल की लोकेशन जरूर शेयर करते रहें।
    • किसी अंजान शख्स पर विश्वास न करें।
    • आपातकालीन स्थित में 911 पर तुरंत कॉल करें।

    यह भी पढ़ें - 'मैं ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को डीकमीशन कर दूंगा...', ट्रंप की धमकी के बाद मस्क ने पहले दिखाए तेवर; अब लिया यू-टर्न