'मैं ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को डीकमीशन कर दूंगा...', ट्रंप की धमकी के बाद मस्क ने पहले दिखाए तेवर; अब लिया यू-टर्न
Elon Musk on Dragon Spacecraft अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच जुबानी जंग अंतरिक्ष तक पहुंच गई है। ट्रंप की धमकी के बाद मस्क ने स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को सेवा से हटाने का एलान किया और बाद में मस्क ने अपना फैसला वापस ले लिया। यह विवाद ट्रंप द्वारा मस्क की कंपनी को मिलने वाली सब्सिडी पर सवाल उठाने से शुरू हुआ था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Donald Trump vs Elon Musk) की जुबानी जंग अब अंतरिक्ष तक पहुंच गई है। ट्रंप की धमकी के बाद मस्क ने स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (SpaceX's Dragon Spacecraft) "सेवा से हटने (Decommission)" करने का एलान कर दिया।
एलन मस्क की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई, जिसके बाद मस्क ने यू-टर्न लेते हुए अपना फैसला वापस ले लिया। तो आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढें - रूस का यूक्रेन पर पलटवार, राजधानी कीव पर किया ड्रोन अटैक, मचा 'हाहाकार'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने एलन मस्क की कंपनी को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और टैक्स कट करने पर सवाल खड़े किए थे। इसके जवाब में एलन मस्क ने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को डीकमीशन करने की धमकी दे दी।
ट्रंप ने किया था पोस्ट
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा था,
बजट में पैसे बचाने का सबसे आसान रास्ता है कि एलन की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट रद कर दिया जाए। इससे अरबों रुपए बचेंगे। मैं हैरान हूं कि बाइडन सरकार ने इसे पहले क्यों नहीं किया?
एलन मस्क ने दिया जवाब
डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने कहा, "राष्ट्रपति के बयान के मद्देनजर अगर वो मेरी कंपनी के साथ किए गए सारे कॉन्ट्रैक्ट रद करते हैं तो स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को जल्द से जल्द डीकमीशन करना शुरू कर देगा।"
In light of the President’s statement about cancellation of my government contracts, @SpaceX will begin decommissioning its Dragon spacecraft immediately pic.twitter.com/NG9sijjkgW
— Elon Musk (@elonmusk) June 5, 2025
एलन मस्क ने लिया यू-टर्न
एलन मस्क की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह बेहद शर्मनाक है। बेहतर होगा कि आप अपना फैसला वापस ले लें। इसपर रिएक्ट करते हुए एलन मस्क ने कहा, "अच्छी सलाह है। ठीक है, हम ड्रैगन को डीकमीशन नहीं करेंगे।"

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट क्या है?
बता दें कि स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) करती है। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के कैप्सूल में ही अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजा और वापस लाया जाता है। इसके लिए एलम मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और नासा के बीच में 4.9 अरब अमेरिकी डॉलर की डील साइन हुई है। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के अलावा सिर्फ रूस का सोयुज सिस्टम अंतरिक्ष यात्रियों को ISS तक ले जाने और वापस लाने में सक्षम है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।