Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टैरिफ बढ़ा देंगे...', रेयर अर्थ निर्यात पर US की चीन को चेतावनी; पढ़ें क्या है पूरा मामला

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 09:26 AM (IST)

    अमेरिका ने चीन को दुर्लभ पृथ्वी खनिजों के निर्यात को लेकर चेतावनी दी है। अमेरिका का कहना है कि अगर चीन ने इन खनिजों के निर्यात को रोका तो वह टैरिफ बढ़ा सकता है। दुर्लभ पृथ्वी खनिज आधुनिक तकनीक के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और चीन इनका सबसे बड़ा उत्पादक है। अमेरिका, चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है और जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।

    Hero Image

    रेयर अर्थ निर्यात पर US की चीन को चेतावनी। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच रेयर अर्थ पर लड़ाई ठंड भले ही ठंडी हुई है, लेकिन यह आसानी से समाप्त होते नजर नहीं आ रही है। इस मामले पर अमेरिका नए विकल्प तलाशने पर लगा है। इस बीच अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट चीन पर टैरिफ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि अमेरिकी प्रशासन चीन पर टैरिफ बढ़ाने के लिए तैयार है। अगर ड्रैगन रेयर अर्थ एक्सपोर्ट पर रोक जारी रखती है। अमेरिकी वित्त मंत्री के इस बयान से साफ है कि चीन के साथ टैरिफ पर अभी पूरी तरीके से बात बनती नहीं नजर आ रही है।

    चीन ने की ये घोषणा

    बता दें कि चीन ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह अक्टूबर में रेयर अर्थ मटीरियल्स और टेक्नोलॉजी पर लगाए गए प्रतिबंधों को एक साल के लिए सस्पेंड कर देगा, लेकिन बेसेंट ने चिंता जताई कि बीजिंग ने हमेशा अपने वादों को पूरा नहीं किया है

    अमेरिकी वित्त मंत्री ने रविवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि चीन ने (रेयर अर्थ पर) मार्केट पर कब्ज़ा कर लिया है, और दुर्भाग्य से, कई बार वे भरोसेमंद पार्टनर साबित नहीं हुए हैं। ये मेटल्स यूनाइटेड स्टेट्स समेत कई देशों में निकाले जाते हैं, लेकिन इन मेटल्स को इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए प्रोसेस करने पर चीन का लगभग एकाधिकार है। बता दें कि यह सस्पेंशन दक्षिण कोरिया में ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के बीच हाल ही में हुई बातचीत के बाद घोषित किया गया था।

    चीन पर टैरिफ बढ़ाएगा अमेरिका?

    गौरतलब है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के बीच समझौते के बाद बेसेंट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि "हम उन पर ज़्यादा भरोसेमंद पार्टनर होने के लिए निर्भर रह सकते हैं। अमेरिकी वित्त मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हम टैरिफ बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वॉशिंगटन मैक्सिमम लेवरेज इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम चीन से अलग नहीं होना चाहते, लेकिन हमें रिस्क कम करना होगा। 

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने न्यूक्लियर टेस्टिंग को लेकर क्या कहा कि दुनियाभर में मच गई खलबली, क्या भारत भी करेगा परमाणु परीक्षण?

    यह भी पढ़ें: भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा, ट्रंप से मिले झटके के बाद क्या बोले PM मार्क कार्नी?