Move to Jagran APP

US Travel Advisory: US ने भारत के लिए कोविड-19 यात्रा नियमों में दी ढील, सफर करने से पहले इन निर्देशों का करना होगा पालन

US Travel Advisory दुनिया भर के कुछ देशों में अब भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन भारत समेत कुछ देश ऐसे भी हैं। जहां कोविड-19 के केसों में कमी देखने को मिल रही है। इसी बीच अमेरिका ने भारत के यात्रियों को बड़ी राहत दी है।

By Mohd FaisalEdited By: Published: Tue, 29 Mar 2022 09:19 AM (IST)Updated: Tue, 29 Mar 2022 09:19 AM (IST)
US ने भारत के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी (फोटो: एएनआइ)

वाशिंगटन, एएनआइ: भारत में कोरोना के घटते केसों के बाद अब यात्राओं से पाबंदियां हटनी शुरु हो गई है। इसी बीच, यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने सोमवार को भारत के लिए अपनी COVID-19 यात्रा एडवाइजरी में ढील दे दी है। सीडीसी ने बताया कि उन्होंने भारत के लिए अपनी COVID-19 यात्रा को इसे लेवल 3 (हाइ रिस्क) से लेवल 1 (लो रिस्क ) में बदल दिया गया है।

loksabha election banner

सीडीसी ने जारी किया ट्रैवल हेल्थ नोटिस

दरअसल, सीडीसी ने कोविड-19 के कारण एक लेवल 1 ट्रैवल हेल्थ नोटिस जारी किया है। जो देश में COVID-19 के निम्न स्तर का संकेत देता है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि अगर आपने एफडीए से प्रमाणित वैक्सीन की पूरी डोज लगवा ली है। तो यह कोविड-19 और उसके दूसरे लक्षणों को कम करता है। बयान में कहा गया है किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए सीडीसी की विशिष्ट सिफारिशों की समीक्षा करें।

टीकाकरण को लेकर जारी किए ये निर्देश

भारत के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सीडीसी ने कहा यह सुनिश्चित करें कि भारत यात्रा करने से पहले आपने कोविड19 का टीका लगवा लिया है। भले ही आप अपने कोरोना टीकों के साथ अप टू डेट हों। अभी भी COVID-19 होने और वायरस के फैलने का खतरा बरकरार है। 2 साल या उससे अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को इनडोर सार्वजनिक स्थानों पर अच्छी तरह से फिट होने वाला मास्क पहनना चाहिए। भारत में सभी आवश्यकताओं और सिफारिशों का पालन करें।

आपको बता दें कि सीडीसी यात्रा स्वास्थ्य नोटिस का उपयोग यात्रियों और अन्यों को दुनिया भर में स्वास्थ्य खतरों के प्रति सचेत करने और खुद को बचाने के तरीके के बारे में सलाह देने के लिए करता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में भारत में कोविड-19 के केस कम हुए हैं। जिसके चलते भारत सरकार ने भी यात्रा में ढील देना शुरु कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.