Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: 19 साल बाद आज अंबाला में गरजेंगे पीएम मोदी, अखिलेश यादव अयोध्या में तो सीएम योगी मुंबई में करेंगे जनसभा

    Updated: Sat, 18 May 2024 06:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में चुनावी सभा करने शनिवार को अंबाला आएंगे। प्रधानमंत्री बनने ...और पढ़ें

    Hero Image
    19 साल बाद आज अंबाला में गरजेंगे पीएम मोदी

    जागरण संवाददाता, अंबाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में चुनावी सभा करने शनिवार को अंबाला आएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार आ रहे हैं। अंबाला से देश के कई प्रधानमंत्रियों का सीधा जुड़ाव रहा है। कांग्रेस की बात करें तो गांधी परिवार से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को छोड़कर प्रधानमंत्री और उनकी संतानें अंबाला में आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि भाजपा सरकार के किसी भी कार्यकाल में पहला प्रधानमंत्री अंबाला में आएगा। इससे पहले कांग्रेस सरकार में ही वर्ष 2005 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अंबाला पहुंचे थे। उस समय उन्होंने छावनी के गांधी ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। विधानसभा चुनाव में डीके बंसल के लिए वोट डालने का आह्वान किया था। इसके बाद से अब तक कोई प्रधानमंत्री अंबाला नहीं आया था।

    लिहाजा अब 19 साल बाद किसी भी सरकार में पहले प्रधानमंत्री अंबाला आ रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी अंबाला जरूर आए हैं लेकिन एयरफोर्स स्टेशन के अलावा वह अंबाला में नहीं घूमे न ही सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी भी अंबाला आए लेकिन प्रधानमंत्री बनने से पहले।

    अंबाला से जुड़ी हैं मोदी की पुरानी यादें

    प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेन्द्र मोदी अंबाला में किसी चुनावी या साधारण कार्यक्रम में अंबाला नहीं आए, लेकिन इसके बावजूद उनका अंबाला से गहरा नाता रहा है। नरेंद्र मोदी न केवल अंबाला में आते रहते थे, बल्कि अंबाला में कई-कई दिनों का उनका प्रवास भी होता था। वर्ष 1996 में जब 13 दिन की भाजपा सरकार बनी तो भी नरेंद्र मोदी अंबाला में आए थे। इतना ही नहीं वर्ष 2000 में विधानसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी आए थे। इस दौरान वह छावनी के रुक्मिणी देवी हाल में पहुंचे थे।

    कार्यकर्ताओं से भरे हाल को उन्होंने संबोधित भी किया था। इसी तरह छावनी के ही गांधी ग्राउंड में भी एक जनसभा को उन्होंने संबोधित किया था। इसी तरह नंदी देवी धर्मशाला में भी उनका कार्यक्रम हुआ था। उन दिनों नरेंद्र मोदी हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी व अखिल भारतीय संगठन के मंत्री थे। इसी तरह अंबाला के सर्राफा बाजार में भी नरेन्द्र मोदी आ चुके हैं।

    1992 में एकता यात्रा के साथ पहुंचे थे कन्याकुमारी से अंबाला

    उन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंबाला की सड़कों पर या तो पैदल या स्कूटर व मोटरसाइकिल पर सफर तय करते थे। इतना ही नहीं, एक बार वह अंबाला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के साथ भी आए थे। जिला संघ चालक प्रदीप खेड़ा बताते हैं कि वह वर्ष 2000 में खुद नरेंद्र मोदी को सोनीपत तक छोड़ने गए थे। इससे पहले नरेंद्र मोदी को अंबाला छावनी के सर्किट हाउस में जलपान करवाया गया था।

    इसी तरह डा. केडी शर्मा ने जब भाजपा की सीट पर अंबाला विधानसभा से चुनाव लड़ा था तब भी नरेंद्र मोदी अंबाला में आए थे। उस समय अनिल विज ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। तब नरेंद्र मोदी ने हरगोलाल धर्मशाला में जनसभा को संबोधित किया था। यह एक बड़ी और सार्वजनिक बैठक थी। हरियाणा-हिमाचल के प्रदेश प्रभारी होने के बावजूद उस समय भी नरेंद्र मोदी सामान्य कार्यकर्ता की तरह ही आते थे।

    कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा लेकर अंबाला पहुंचे थे

    1992 में डीलक्स ढाबा चौक पर नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था। उस समय नरेंद्र मोदी अन्य कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा लेकर अंबाला पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने 26 जनवरी को कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगा फहराया था।

    सीएम योगी महाराष्ट्र में करेंगे जनसभा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र के धुले, पालधर और मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बस्ती के कंपोजिट विद्यालय हरैया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 4:30 बजे लखनऊ के मडियांव थाने के पास उनकी जनसभा होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बाराबंकी व अमेठी के प्रवास पर रहेंगे।

    अखिलेश यादव श्रावस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर में करेंगे रैली

    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रावस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर तथा अंबेडकर नगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह बलरामपुर में छोटा परेड मैदान में 11:40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के इनायतनगर और दो बजे सुलतानपुर के चांदपुर सैदोपट्टी गोसाइंगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद तीन बजे अंबेडकरनगर के अकबरपुर में शिव बाबा के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं डिंपल यादव गोंडा में अंबेडकर चौराहे से शुरू होने वाले रोड शो में भाग लेंगी।