Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: लोकतंत्र के पर्व के कई फेस हुए पूरे, चौथे चरण में चार राज्यों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 8.97 करोड़ पुरुषों में से 69.58 प्रतिशत और 8.73 करोड़ महिलाओं में से 68.73 प्रतिशत ने मतदान किया। 17.7 करोड़ मतदाताओं वाली 96 लोकसभा सीटों पर 13 मई को सात चरण के चुनाव के चौथे दौर में मतदान हुआ। इस चरण में बिहार झारखंड ओडिशा और बंगाल में मतदान के मामले में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Sat, 18 May 2024 06:00 AM (IST)
Lok Sabha Election: लोकतंत्र के पर्व के कई फेस हुए पूरे, चौथे चरण में चार राज्यों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान
चौथे चरण में चार राज्यों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 8.97 करोड़ पुरुषों में से 69.58 प्रतिशत और 8.73 करोड़ महिलाओं में से 68.73 प्रतिशत ने मतदान किया। 17.7 करोड़ मतदाताओं वाली 96 लोकसभा सीटों पर 13 मई को सात चरण के चुनाव के चौथे दौर में मतदान हुआ। इस चरण में बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल में मतदान के मामले में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही।

नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 13 मई को मतदान हुआ।चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, चौथे चरण में मतदान 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अधिक है।

लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के आंकड़े 65.68 प्रतिशत रहे। 2019 चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।

वहीं, आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने दोहराया कि मतदान के अंतिम आंकड़े मतगणना के बाद ही उपलब्ध होगा, जिसमें डाक मतपत्रों की गिनती होगी और इसे कुल वोटों की गिनती में जोड़ा जाएगा।