ड्रैगन को सबक सिखाने की तैयारी में अमेरिका, चीनी छात्रों का वीजा रद करने का एलान; क्या है ट्रंप का प्लान?
US on China अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने घोषणा की है कि अमेरिका कुछ चीनी छात्रों के वीजा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेगा जिनमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े या संवेदनशील क्षेत्रों में पढ़ रहे छात्र शामिल हैं। इस फैसले से अमेरिका में पढ़ रहे चीनी छात्रों में हड़कंप मच गया है। चीन ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।
एपी, वाशिंगटन। US Chinese Student Visa: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को कहा कि अमेरिका कुछ चीनी छात्रों के वीजा को रद करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। इनमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े या संवेदनशील क्षेत्रों में पढ़ रहे चीनी छात्र शामिल होंगे। उनकी इस घोषणा से अमेरिका में पढ़ रहे चीनी छात्रों में हड़कंप मच गया है।
अमेरिका में पढ़ने के लिए भारत के बाद चीन से सबसे ज्यादा छात्र पहुंचते हैं। 2023-2024 शैक्षणिक सत्र में 270,000 से अधिक छात्र चीन से रहे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने एक्स पर इसकी घोषणा की और कहा कि सरकार आक्रामक रूप से चीन के छात्रों के वीजा को रद करेगी।
ट्रंप प्रशासन ने लिया है ये बड़ा फैसला
इससे पहले मंगलवार को रुबियो ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए नए वीजा साक्षात्कारों पर रोक लगा दी, क्योंकि अमेरिकी विदेश विभाग छात्रों के इंटरनेट मीडिया गतिविधियों की जांच के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है। इससे अमेरिका में विदेशी छात्रों के बीच अनिश्चितता का माहौल बन गया है। हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड की विदेशी छात्रों को दाखिला देने की पात्रता रद कर दी थी। हालांकि एक संघीय जज ने प्रशासन के इस फैसले पर रोक लगा दी है।
अमेरिका का फैसला राजनीति से प्रेरित: चीन
बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को अमेरिका के फैसले को अनुचित करार दिया है और कहा कि चीन ने अमेरिका के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह फैसला राजनीति से प्रेरित है। अमेरिका पूरी दुनिया में आजादी और खुली मानसिकता का प्रचार करता है, लेकिन उसका यह झूठ सामने आ गया है।
विदेशी छात्रों की संख्या 15 प्रतिशत तक सीमित करे हार्वर्ड: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से विदेशी छात्रों की संख्या 15 प्रतिशत तक सीमित रखने को कहा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि इस समय हार्वर्ड के कुल छात्रों में एक चौथाई से ज्यादा विदेशी हैं। उसे अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या को 15 प्रतिशत तक सीमित करना चाहिए। ट्रंप प्रशासन हार्वर्ड पर लगातार शिकंजा कस रहा है। हार्वर्ड के साथ संघीय एजेंसियों के अनुबंधों को रद करने का निर्देश दिया है। उसके लिए 2.6 अरब डॉलर के शोध अनुदानों पर पहले ही रोक लग चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।