Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US: इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने का लिया संकल्प

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 08:57 AM (IST)

    27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस मनया गया। इस दिन को याद करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लिया। साथ ही होलोकॉस्ट से बचे सभी यहूदी लोगों को याद करते हुए फिर कभी ऐसा नहीं का वादा किया है। इजरायल पर हमास के हमले के बाद से दुनिया भर में घृणित यहूदी विरोधी भावना में चिंताजनक वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    जो बाइडन ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने का लिया संकल्प (Image: AFP)

    एएनआई, वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लिया। द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने होलोकॉस्ट से बचे सभी यहूदी लोगों को याद करते हुए 'फिर कभी ऐसा नहीं' का वादा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मरण दिवस (27 जनवरी) के उपलक्ष्य में एक बयान जारी किया। बता दें कि इस समय इजरायल और हमास के बीच भी युद्ध जारी है। बाइडन  मानव इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक होलोकॉस्ट को याद करते हुए शोक जताया और कहा, 'अमेरिका दुनिया भर के देशों के साथ मिलकर नाजियों द्वारा ली गई जानों पर शोक मनाता है और जीवित बचे लोगों का सम्मान करता है जिन्होंने निर्दोषों के लिए अपनी जान जोखिम में डाली।

    अंतर्राष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मरण दिवस

    द हिल के अनुसार, बाइडन ने बुराई की निंदा करते हुए कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर के हमले में इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि 'यह होलोकॉस्ट के बाद एक ही दिन में यहूदी लोगों के खिलाफ किया गया सबसे बुरा अत्याचार था।'

    बाइडन ने कहा कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद से अमेरिका और दुनिया भर में 'घृणित यहूदी विरोधी भावना में चिंताजनक वृद्धि' हुई है। बाइडन ने बयान में आगे कहा कि 'हम वह सब याद नहीं कर सकते जो नरसंहार से बचे यहूदी लोगों ने अनुभव किया था और तब चुपचाप खड़े रहे जब यहूदियों पर हमला किया गया और आज फिर से उन्हें निशाना बनाया गया।'

    यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने का लिया संकल्प

    बाइडन ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने और 'फिर कभी ऐसा नहीं' होने का वादा करने की प्रतिज्ञा की। बता दें कि 27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस मनाया जाता है और इसी को याद करते हुए बाइडन अपना बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा 'इस अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस पर, हम यहूदी समुदाय और इजरायल के लोगों को अपने दिलों में रखते हैं और हम यहूदी लोगों की स्थायी ताकत, भावना और लचीलेपन को याद करते हैं।'

    यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: 'विमान दुर्घटना में युद्धबंदियों को मार गिराने का रूसी आरोप झूठा', यूक्रेन ने रूस के दावों को किया खारिज

    यह भी पढ़ें: Houthi Attack: हूती आतंकियों ने ब्रिटिश तेल टैंकर पर दागी मिसाइल, आग लगने से मचा हड़कंप; मदद के लिए पहुंचा आइएनएस विशाखापत्तनम