Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Houthi Attack: हूती आतंकियों ने ब्रिटिश तेल टैंकर पर दागी मिसाइल, आग लगने से मचा हड़कंप; मदद के लिए पहुंचा आइएनएस विशाखापत्तनम

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 06:15 AM (IST)

    ईरान समर्थित आतंकी संगठन हाउती के लाल सागर और आसपास के क्षेत्र में जहाजों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा घटनाक्रम में इस आतंकी संगठन ने शुक्रवार को अदन की खाड़ी में ब्रिटिश तेल टैंकर एमवी मार्लिन लुआंडा पर मिसाइल दागी। इससे टैंकर में आग लग गई। हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। खाड़ी के प्रमुख समुद्री मार्ग पर हूती विद्रोहियों ने अंजाम दिया।

    Hero Image
    हूती आतंकियों ने ब्रिटिश तेल टैंकर पर दागी मिसाइल

     पीटीआई, नई दिल्ली। ईरान समर्थित आतंकी संगठन हाउती के लाल सागर और आसपास के क्षेत्र में जहाजों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा घटनाक्रम में इस आतंकी संगठन ने शुक्रवार को अदन की खाड़ी में ब्रिटिश तेल टैंकर एमवी मार्लिन लुआंडा पर मिसाइल दागी। इससे टैंकर में आग लग गई। हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इस टैंकर के चालक दल के सदस्यों में 22 भारतीय और एक बांग्लादेशी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदद के लिए पहुंचा आइएनएस विशाखापत्तनम

    उधर हमले के बाद, भारतीय नौसेना ने शनिवार को कहा कि ब्रिटिश टैंकर की मदद के लिए मिसाइल विध्वंसक आइएनएस विशाखापत्तनम भेजा गया है और किसी भी हालात से निपटने के लिए उसने ब्रिटिश तेल टैंकर पर एक टीम भी उतार दी है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश तेल टैंकर के संचालक ने कहा कि जहाज के लाल सागर पार करने के बाद अदन की खाड़ी में प्रवेश करने के उपरांत उस पर एक मिसाइल से हमला किया गया था।

    विदेशी मीडिया की खबरों के अनुसार, मिसाइल हमले के बाद टैंकर में आग लग गई थी। इस घटना को अदन की खाड़ी के प्रमुख समुद्री मार्ग पर हूती विद्रोहियों ने अंजाम दिया। उधर, भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि एमवी मार्लिन लुआंडा के अनुरोध पर आइएनएस विशाखापत्तनम ने संकट में फंसे इस जहाज पर अग्निशमन उपकरणों के साथ अपनी एनबीसीडी टीम को तैनात किया है।

    समुद्र में जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध

    भारतीय नौसेना ने कहा कि हम व्यापारिक जहाजों (एमवी) की सुरक्षा और समुद्र में जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। व्यापारिक जहाजों पर हमलों की हालिया घटनाओं के मद्देनजर भारतीय नौसेना ने अरब सागर और अदन की खाड़ी में अग्रिम पंक्ति के विध्वंसक और पोत तैनात करके अपने निगरानी तंत्र को काफी बढ़ा दिया है।

    सभी चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचाया

    इससे पूर्व इसी माह भारतीय नौसेना 17 जनवरी की रात को अदन की खाड़ी में एमवी जेनको पिकार्डी पर ड्रोन हमले की सूचना के उसकी मदद को उतरी थी। यही नहीं, पांच जनवरी को उसने लाइबेरिया के ध्वज वाले जहाज एमवी लीला नारफोक के उत्तरी अरब सागर में अपहरण के प्रयास को विफल कर दिया था और उसके सभी चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया था।

    इससे पहले 21 भारतीय चालक दल के सदस्यों वाले लाइबेरिया के ध्वज वाले जहाज एमवी केम प्लूटो को 23 दिसंबर को भारत के पश्चिमी तट के पास ड्रोन हमले से निशाना बनाया गया था। उसको भी नौसेना सुरक्षित तट तक लेकर आई थी।