Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कैसे वाशिंगटन पोस्ट में छपी ट्रंप के इस्‍तीफे की एक खबर ने मचाया हड़कंप

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jan 2019 04:31 PM (IST)

    US President Donald Trump Resigns: अमेरिकी राष्ट्रपति पहले भी अपने कई फैसलों की वजह से विवाद में रह चुके हैं। जानें क्या है मेक्सिको वॉल विवाद और क्यों हो रहा ट्रंप का विरोध।

    जानें कैसे वाशिंगटन पोस्ट में छपी ट्रंप के इस्‍तीफे की एक खबर ने मचाया हड़कंप

    नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। मेक्सिको वॉल (Mexico Wall) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की जिद की वजह से अमेरिका (America) में काफी समय से शटडाउन चल रहा है। ऐसे में बुधवार को अचानक से एक खबर सामने आयी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्तीफा दे दिया है। इस खबर ने अमेरिका समेत दुनिया भर में राजनीतिक भूचाल मचा दिया था। आइये जानते हैं क्या है डोनाल्ड ट्रंप के इस्तीफे का पूरा मामला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट (Washington Post) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्तीफे की खबर छपी थी। कुछ लोगों ने इस पेपर को विशेष रूप से राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के आसपास और वॉशिंगटन के कुछ अन्य व्यस्त इलाकों में बांटा गया था। वाशिंगटन पोस्ट में छपि ये खबर कुछ देर में ही अमेरिका समेत पूरी दुनिया में फैल गई। खबर फैलते ही अमेरिका समेत विश्वभर में ट्रंप के विरोधी खेमे में खुशियां मनाई जाने लगीं।

    हालांकि, थोड़ी देर में ही स्पष्ट हो गया कि डोनाल्ड ट्रंप के इस्तीफे की खबर फर्जी है। इतना ही नहीं, ये खबर जिस वॉशिंगटन पोस्ट के संस्करण में छपी थी, वह भी फर्जी था। हालांकि, फर्जी समाचार पत्र छापने वालों ने इसकी कॉपी हूबहू असली समाचार पत्र से मिलती-जुलती तैयार की थी। इसमें अखबार का नाम और लोगो भी वैसा ही प्रयोग किया गया था।

    ऐसे प्रकाशित की गई थी न्यूज
    इस फर्जी अखबार में छह कॉलम में बोल्ड अक्षरों में शीर्षक दिया गया था ‘UNPRESIDENTED Trump hastily departs White House, ending crisis’ (अप्रत्याशित : ट्रंप व्हाइट हाउस से विदा, संकट खत्म)। साथ में चार कॉलम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर भी लगाई गई थी। इस फोटो में ट्रंप सिर झुकाए नजर आ रहे थे। खास बात ये है कि समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि एक मई 2019 लिखी हुई थी।

    एक महिला ने बांटे थे फर्जी समाचार पत्र
    न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार अमेरिका के पेनसिलवेनिया एवेंन्यू और व्हाइट हाउस के आसपास एक महिला फर्जी समाचार पत्र की प्रति लोगों को बांट रही थी। इसे साथ ही वह लोगों से कह रही थी कि ये वॉशिंगटन पोस्ट का विशेष संस्करण है। बाद में ये संस्करण कभी नहीं मिलेगा। महिला ये समाचार पत्र मुफ्त में बांट रही थी। उसके पास प्लास्टिक बैग में इस फर्जी समाचार पत्र का पूरा बंडल रखा था।

    वाशिंगटन पोस्ट ने किया खंडन
    इस मामले में व्हाइट हाउस से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फर्जी खबर पर वाशिंगटन पोस्ट ने भी इसका खंडन किया है। ट्वीट के जरिए वाशिंगटन पोस्ट ने स्पष्ट किया कि ये फर्जी खबर जिस समाचार पत्र में छपी है, वह नकली है। इस संस्करण से वाशिंगटन पोस्ट का कोई लेना-देना नहीं है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार उनके नाम से फर्जी संस्करण प्रकाशित करने के मामले में जांच की जा रही है।

    मेक्सिको वॉल को लेकर ये है विवाद
    मालूम हो कि मेक्सिको वॉल को लेकर अमेरिका में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि मेक्सिको वॉल के लिए संसद फंड को मंजूरी दे। वहीं, डेमोक्रेट्स सांसद मेक्सिको वॉल का विरोध कर रहे हैं। अमेरिकी संसद के निचले सदन में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन अल्पमत में है। इसलिए उन्हें मेक्सिको वॉल पर बहुमत नहीं मिल रहा है। इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने शटडाउन की घोषणा की है। इससे पूरे अमेरिका में कामकाज लगभग बंद है।

    ट्रंप के प्रति गुस्से की ये है वजह
    बताया जा रहा है कि यूएस शटडाउन की वजह से अमेरिका में करीब आठ लाख कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं। जो काम कर रहे हैं, उन्हें भी तनख्वाह नहीं मिल रही है। यूएस का संकट यहीं खत्म होने वाला नहीं है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर संसद ने मेक्सिको वॉल के लिए फंड जारी नहीं किया तो वह आपातकाल लागू करेंगे। इस वजह से ट्रंप का अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में विरोध हो रहा है। इससे पहले भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार अपने कई फैसलों को लेकर विवादों में रह चुके हैं। इसलिए उनके इस्तीफे की फर्जी खबर ने कुछ देर के लिए अमेरिका समेत दुनिया भर में उनके विरोधियों को खुश होने का मौका दे दिया था।

    यह भी पढ़ें-
    Indian Railways के इंजन इसरो सैटेलाइट से जुड़े, अब ट्रेन लोकेशन की मिलेगी सटीक जानकारी

    पश्चिम बंगाल के तीन बैंकों के खाते में अचानक जमा हुए हजारों रुपये, इस स्कीम से आया पैसा
    बीयर बोतल पर देवी-देवताओं की फोटो से हिंदू आहत, पहले भी इस कंपनी ने बनाया है मजाक