Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Fulton County Jail: अमेरिका के जेलों में नहीं थम रही हिंसा, कैदियों की लड़ाई में एक की मौत; कई घायल

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 10:34 AM (IST)

    अमेरिका के फुल्टन काउंटी जेल में एक सामूहिक चाकूबाजी की घटना में एक कैदी की मौत हो गई। वहीं अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को नियंत्रण में कर लिया गया है और जांच चल रही है।जुलाई के अंत से फुल्टन काउंटी जेल के कैदी की यह पांचवीं मौत है। शेरिफ कार्यालय ने कहा अटलांटा पुलिस घटना में शामिल कैदियों के नाम और आपराधिक आरोप जारी करेगी।

    Hero Image
    अमेरिका के जेलों में नहीं थम रही हिंसा (Image: Reuter)

    जॉर्जिया, एजेंसी। अमेरिका के फुल्टन काउंटी जेल में गुरुवार को एक सामूहिक चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में एक बंदी की मौत हो गई और चार अन्य कैदी घायल हुए है। मीडिया रिपोर्ट ने फुल्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता नताली अम्मोन्स के हवाले से बताया कि स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक कैदी की मौत, कई अन्य घायल

    विभाग ने कहा कि इस घटना में 23 वर्षीय डेवियन ब्लास्के की मौत हो गई है और तीन अन्य कैदियों को अस्पताल ले जाया गया है। सभी को चाकू से घायल किया गया और अन्य व्यक्ति का इलाज जेल मेडिकल स्टाफ द्वारा किया गया। शेरिफ कार्यालय ने कहा कि अटलांटा पुलिस इस घटना में शामिल कैदियों के नाम और आपराधिक आरोप जारी करेगी।

    हथियारों को लेकर हुई लड़ाई

    प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हथियारों को लेकर हुए एक विवाद में कैदियों को चोटें आई। फुल्टन काउंटी के शेरिफ ने एक बयान में कहा कि जेल में हाल ही में भड़की हिंसा एक गंभीर चिंता का विषय है। अस्थायी हथियारों का इस्तेमाल कैदी एक-दूसरे और कर्मचारियों पर हमला करने के लिए करते हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई के अंत से फुल्टन काउंटी जेल के कैदी की यह पांचवीं मौत है। 

    पहले भी हुई ऐसी कई घटना

    इससे पहले 40 वर्षीय मोंटे स्टिन्सन को 31 जुलाई की रात को अपने सेल में बेहोश पाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 10 अगस्त की शाम को एक हिरासत अधिकारी ने 34 वर्षीय क्रिस्टोफर स्मिथ को संदिग्ध हालत में पाया , जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई।

    17 अगस्त की घटना में 66 वर्षीय अलेक्जेंडर हॉकिन्स को एक मेडिकल यूनिट सेल में बेहोशी के हालत में पाया गया था। उसे दो हफ्ते पहले ही चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।