Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    US Election 2024: 'मुझे 2020 में व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था', चुनाव से पहले Trump ने क्यों कही ये बात

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 09:11 AM (IST)

    रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस के पास कोई विजन कोई विचार और कोई समाधान नहीं है। कमला हैरिस सिर्फ अलग-अलग मुद्दों पर मुझे दोषी ...और पढ़ें

    ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर साधा निशाना।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    रॉयटर्स,  किंस्टन। US Election 2024। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसी बीच चुनाव से ठीक पहले पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ने उत्तरी कैरोलिना के किंस्टन में रैली को संबोधित करते हुए कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अगर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) चुनाव में जीत हासिल करती हैं तो वो देश की सारी सीमा खोल देंगी, जिसकी वजह से अवैध प्रवासी और अपराधी देश में दाखिल होंगे।

    कमला हैरिस अपराधियों के लिए खोल देंगी देश की सीमा: ट्रंप  

    उन्होंने कहा कि कमला हैरिस के पास कोई विजन, कोई विचार और कोई समाधान नहीं है। कमला हैरिस सिर्फ अलग-अलग मुद्दों पर मुझे दोषी ठहराना जानतीं हैं। वह जिस दिन चुनाव जीतीं, उसी दिन देश की सीमा अपराधियों के लिए खोल दी जाएगी। वहीं, अगर मैं चुनाव जीता तो अमेरिका के लोग फिर से देश के शासक होंगे।

    ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिका की समृद्धि और सुरक्षा बहाल करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।

    'मुझे व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था'

    वहीं, दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रपति ने पेंसिल्वेनिया के लिटिट्ज में एक रैली में उन्होंने साल 2020 के चुनावी रिजल्ट का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "जिस दिन मैंने व्हाइट हाउस छोड़ा, उस दिन हमारे देश के इतिहास में हमारी सीमा सबसे ज्यादा सुरक्षित थी। मुझे व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था।  ईमानदारी से कहूं तो हमने पिछले चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।"

    रैली में आगे ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी को 'भ्रष्ट मशीन' करार दिया है। ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के लोग भ्रष्ट हैं। मैं एक भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं।

    ट्रंप ने किया टैक्स पर छूट देने का वादा

    ट्रंप ने ये भी कहा, जिस दिन मैं राष्ट्रपति बना उसी दिन से मैं श्रमिकों और छोटे व्यवसायों के लिए टैक्स में भारी कटौती करनी की योजना बनाऊंगा। टिप्स पर कोई टैक्स नहीं होगा, ओवरटाइम पर कोई टैक्स नहीं होगा और हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पर कोई टैक्स नहीं होगा।"

    ट्रंप और कमला के बीच करीबी मुकाबला: सर्वे

    बता दें कि ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है। न्यूयार्क टाइम्स/सिएना कालेज पोल के अनुसार, सात राज्यों में हैरिस और ट्रंप के बीच काफी करीबी मामला है। न्यूयार्क टाइम्स/सिएना कालेज के सर्वे के अनुसार, हैरिस को नेवादा, उत्तरी कैरोलिना और विस्कान्सिन में मामूली बढ़त है, जबकि ट्रंप एरिजोना में आगे हैं।

    यह भी पढ़ें: मंदिर में घुसकर हिंदुओं को मारा... कनाडा में खालिस्तानियों की करतूत पर ट्रूडो ने बहाए घड़ियाली आंसू