अमेरिकी कोर्ट ने ट्विटर और एलन मस्क के बीच जारी कानूनी लड़ाई पर लगाया विराम, 28 अक्टूबर तक पूरी होना है डील
अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर के बीच जारी कानूनी लड़ाई पर फिलहाल विराम लगा दिया है। कोर्ट ने ट्विटर खरीद के लिए 44 अरब डॉलर की डील क ...और पढ़ें

वाशिंगटन, एएनआई: अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर के बीच जारी कानूनी लड़ाई पर फिलहाल विराम लगा दिया है। कोर्ट ने ट्विटर खरीद के लिए 44 अरब डॉलर की डील को पूरा करने के मकसद से केस पर विराम लगाया है। जानकारी के मुताबिक एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीद की डील 28 अक्टूबर 2022 शाम पांच बजे तक पूरी की जानी है।
डील पूरी नहीं होने की स्थिति में फिर चलेगा कोर्ट केस
कोर्ट ने मामले से जुड़े पक्षों को निर्देश दिए हैं कि, यदि पूर्व निर्धारित दिन और वक्त पर डील पूरी नहीं होती है। तो नवंबर 2022 में मामले में फिर से सुनवाई के तारीख हासिल की जा सकती है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पिछले करीब तीन महीनों से ट्विटर खरीद की डील से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए केस पर विराम
कोर्ट में मस्क का पक्ष रखने वाले वकीलों ने गुरुवार को न्यायालय में गुहार लगाई कि ट्विटर खरीद की डील को पूरी करने के दौरान कोर्ट केस को निलंबित कर दिया जाए। ताकि अधिग्रहण को पूरा करने के लिए लोन और अन्य कागजी कार्रवाई पूरी की जा सकें। उम्मीद जताई जा रही है कि यह पूरी प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2022 तक पूरी हो जाएगी।
वास्तविक सौदे पर आगे बढ़ने के दिए थे संकेत
गौरतलब है कि, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बीते सोमवार ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डालर के वास्तविक सौदे पर आगे बढ़ने का संकेत दिए थे। साथ ही मस्क ने ट्विटर खरीद को लेकर कानूनी लड़ाई समाप्त करने की भी बात कही है। ब्लूमबर्ग में कुछ सूत्रों के हवाले से आई इस खबर के बाद ट्विटर के शेयरों में उछाल के कारण कारोबार भी रोकना पड़ा था। मस्क ने ट्विटर को 54.20 डालर प्रति शेयर पर खरीदने की पेशकश की थी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 47.95 प्रति डालर पर पहुंच गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।