Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US-China: अमेरिका में संवेदनशील क्षेत्र के ऊपर देखा गया चीनी Spy Balloon, पेंटागन ने कहा– यह पहली बार नहीं

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 08:28 AM (IST)

    Chinese balloon Enter in US चीन ने एक बार फिर अमेरिका में जासूसी करने की हिम्मत की है जिसका बड़ा सबूत सामने आया है। चीन और अमेरिका के बीच अभी तनाव का ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेस ब्रीफिंग में पेंटागन के प्रेस सचिव, वायु सेना, ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर (फोटो एएनआइ)

     वाशिंगटन, एजेंसी। चीन ने एक बार फिर अमेरिका में जासूसी करने की हिम्मत की है, जिसका बड़ा सबूत सामने आया है। चीन और अमेरिका के बीच अभी तनाव का माहौल है और इस बीच चीन ने यह हिमाकत की है। अमेरिका के आसमान में चीनी स्पाई बैलून (Chinese Spy Balloon) उड़ता दिखा है, जिसके बाद से अमेरिकी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और उसने चीनी राजनयिक को समन जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी स्पाई बैलून अमेरिका में उड़ता दिखा

    पेंटागन का कहना है कि वह अमेरिका के ऊपर चीनी जासूसी गुब्बारों का पता लगा रहा है। चीनी स्पाई बैलून (Chinese Spy Balloon) अमेरिका के जिस इलाके में उड़ता हुआ दिखा है, वहां संवेदनशील एयरबेस (Airbase) और स्ट्रैटेजिक मिसाइलें हैं।

    सीनियर अमेरिकी अधिकारियों ने इसे शूट नहीं करने की दी सलाह

    पेंटागन ने कहा कि एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा कुछ दिनों से संयुक्त राज्य अमेरिका के आसमान में उड़ रहा है और सीनियर अमेरिकी अधिकारियों ने इसे शूट नहीं करने की सलाह दी है, क्योंकि ऐसा करने से इसके मलबे से जमीन पर कई लोगों को खतरा हो सकता था।

    यह भी पढ़ें- ध्यान दें पर्यटक! दुनिया का स्वागत करने के लिए हांगकांग तैयार, 5 लाख सैलानियों को देगा फ्री हवाई टिकट और वाउचर

    यह भी पढ़ें- भारत और ताइवान के विरुद्ध चीनी आक्रामकता अस्वीकार्य, रिपब्लिकन सांसदों ने अमेरिकी विदेश मंत्री को लिखा पत्र