अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में लगी आग, पंख पर दिखीं आग की लपटें; सभी यात्री सुरक्षित
United Airlines News अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में आग लगने का मामला सामने आया है। गनीमत है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रहा था। मगर जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ के दौरान आग लग गई। इसके बाद विमान को रनवे पर उतारा गया और सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया।

पीटीआई, ह्यूस्टन। न्यूयार्क जा रहे यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में रविवार सुबह आग लग गई। इसके बाद सभी यात्रियों और चालक दल सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि जार्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट से यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1382 को इंजन में खराबी की वजह से स्थगित करना पड़ा।
एक मीडिया फुटेज में विमान के पंख पर आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। इसमें एक परिचारिका को यात्रियों को सीटों पर बैठे रहने का निर्देश देते हुए सुना जा सकता है। जबकि एक यात्री कह रहा है कि आग लगी है। ह्यूस्टन अग्निशमन विभाग के अनुसार यात्रियों को सीढ़ियों और इमरजेंसी स्लाइड के जरिये बाहर निकाल लिया गया।
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बाद में यात्रियों को एक अन्य विमान से न्यूयार्क भेजा गया। आग का शिकार हुआ यह विमान एयरबस का ए-319 था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन घटना के कारणों की जांच कर रहा है।
एक हफ्ते में तीन हादसे
शुक्रवार की रात को भी अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक मॉल के पास विमान दुर्घटना हुई थी। इसमें सात लोगों की जान गई थी और 19 अन्य घायल हुए थे। बुधवार को वाशिंगटन के ठीक बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान यूएस आर्मी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया गया था। हादसे के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में कुल 67 लोगों की जान गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।