Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरोना के चलते अमेरिका में बेरोजगारी की दर हो सकती है 20 फीसद, अब तक ही सर्वाधिक

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Apr 2020 05:15 PM (IST)

    कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में अप्रैल माह में बेरोजगारी की दर बढ़कर 20 फीसद तक जा सकती है जो अब तक की सबसे अधिक होगी।

    कोरोना के चलते अमेरिका में बेरोजगारी की दर हो सकती है 20 फीसद, अब तक ही सर्वाधिक

    वाशिंगटन। भले ही कोरोना वायरस की उत्‍पत्ति को लेकर अब तक हुई रिसर्च में कुछ भी आया हो लेकिन अमेरिकी राष्‍ट्रपति इसको अमेरिका में किया गया वायरस अटैक ही मानते हैं। अमेरिका में इसकी वजह से अब तक 50253 लोगों की जान जा चुकी है ओर 8,86709 लोग संक्रमित हैं। आपको बता दें कि अमेरिका में दो करोड़ से ज्‍यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं। इतना ही नहीं लाखों लोग अपना पेट भरने के लिए फूड बैंक पर निर्भर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोर्ब्‍स और सीएनबीसी के मुताबिक नौकरियों में कटौती के चलते पिछले सप्ताह अमेरिका में चालीस लाख से ज्यादा लोगों ने बेरोजगार सहायता के लिए आवेदन किया है। मोटे तौर अमेरिका में पांच हफ्तों में ही दो करोड़ 60 लाख लोगों ने बेरोजगार सहायता के लिए आवेदन किया है। एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में बेरोजगारी की दर अप्रैल में सर्वाधिक 20 प्रतिशत तक जा सकती है।

    जहां तक कोरोना वायरस के अमेरिका में फैलने की बात है तो ट्रंप बार-बार इसको एक साजिश बताते रहे हैं। वह कई बार इसके लिए सीधेतौर पर चीन को जिम्‍मेदार ठहराते हुए आए हैं। उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि यह कोई फ्लू नहीं था। 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था। इसके बाद ऐसा फिर कभी किसी ने नहीं देखा। आपको बता दें कि राष्‍ट्रपति ट्रंप अब तक अरबों डॉलर पैकेज का एलान कर चुके हैं।

    ट्रंप का कहना है कि हमें समस्या से पार पाना होगा, इसके अलावा कोई और दूसरा विकल्‍प नहीं है। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है और इसको बनाए रखना है। इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि अमेरिका को धीरे-धीरे दोबारा खोल रहे है इसके लिए सभी अमेरिकियों को कुछ आर्थिक योगदान देना होगा।

    आपको बता दें कि जहां एक तरफ राष्‍ट्रपति ट्रंप की इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि उन्‍होंने इस वायरस की रोकथाम के लिए काफी देर से फैसला लिया वहीं दूसरी तरफ ट्रंप खुद ही अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। उनका कहना है कि कोरोना से लड़ने की उनकी रणनीति काम कर रही है। देश में नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। इसकी बदौलत कई राज्य दोबारा खुलने की स्थिति में हो रहे हैं।

    ये भी पढ़ें:- 

    चमगादड़ों में पाए जाते हैं सैकड़ों किस्‍म के कोरोना वायरस, भविष्‍य में भी हो सकता है इनका हमला

    जानें दुनिया के सात महाद्वीप में कौन-सा देश है कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित 

    पहले से तय है किम के वारिस की भूमिका, कोई अनहोनी होने पर वही करेगी देश का नेतृत्‍व

    लॉकडाउन ने वो कर दिखाया जिसको करने में दुनिया भर की सरकारें अब तक नाकाम हो रही थीं