Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ला की सवारी नहीं करेंगे ट्रंप! मस्क से विवाद के बीच बनाया अपनी कार बेचने का मन, लगातार बढ़ रहा विवाद

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 11:27 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। खबर है कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी खास रेड टेस्ला कार बेचने का मन बना रहे हैं जिसे उन्होंने इसी साल मार्च में खरीदा था। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार वे इस कार से छुटकारा पाना चाहते हैं क्योंकि यह दोनों के बीच के तनाव का प्रतीक बन गई है।

    Hero Image
    अपनी टेस्ला कार बेचने का मन बना रहे मस्क। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Donald Trump And Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। दोनों दिग्गज एक दूसरे से ना मिलने की बात भी कह चुके हैं। इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी खास रेड टेस्ला कार बेचने का मूड बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टेस्ला कार को ट्रंप ने इसी साल मार्च के महीने में खरीदा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि किसी प्रकार की छूट नहीं ली है। क्योंकि ऐसा करने के बाद उनपर लाभ लेने का आरोप लग सकता था। इस टेस्ला कार को ट्रंप ने 80,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।

    कई हफ्तों से व्हाइट हाउस में खड़ी है ये कार

    बता दें कि ये रेड टेस्ला कार पिछले कई हफ्ते से व्हाइट हाउस में ही खड़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस कार से छुटकारा पाने का विचार कर रहे हैं। ये कार भी एक तरीके से दोनों के बीच के तनाव का प्रतीक बनते जा रही है।

    जानिए ट्रंप और मस्क के बीच कैसे शुरू हुआ विवाद

    दरअसल, दोनों दिग्गजों के बीच ये विवाद उस समय शुरू हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में एक टीवी प्रसारण के दौरान एलन मस्क की जमकर आलोचना कर दी। उन्होंने कहा कि वह मस्क से निराश हैं। उन्होंने दावा कि मस्क की उन्होंने काफी सहायता की थी।

    वहीं, इसके जवाब में एलन मस्क ने बड़ा दावा किया कि बिना किसी वित्तीय सहायता के चुनाव नहीं जीते जा सकते हैं। इसके बाद दोनों दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर तीखे हमले करने शुरू कर दिए।

    मस्क से नहीं बात करना चाहते ट्रंप

    बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ये टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब माना जा रहा था कि दोनों के बीच निजी तौर पर बातचीत करने का कार्यक्रम था। हालांकि, ट्रंप के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अब ये इस बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा।

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे उनसे बात करने में कोई विशेष रुचि नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना दिमाग खो दिया है।

    यह भी पढ़ें: कभी थे जिगरी दोस्त, अब बन गए जानी दुश्मन... मस्क और ट्रंप के रिश्तों में आई कड़वाहट की असली वजह क्या है?

    यह भी पढ़ें: Trump Vs Musk: 'मस्क का दिमाग काम नहीं कर रहा, उनसे बात करने में दिलचस्पी नहीं'; एलन पर भड़के ट्रंप