Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Vs Musk: 'मस्क का दिमाग काम नहीं कर रहा, उनसे बात करने में दिलचस्पी नहीं'; एलन पर भड़के ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें एलन मस्क से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्होंने अपना दिमाग खो दिया है। यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब दोनों के बीच निजी तौर पर बातचीत की संभावना थी। ट्रंप के इस बयान के बाद बैठक की संभावना कम हो गई है।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 06 Jun 2025 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    एलन मस्क से नहीं बात करना चाहते हैं ट्रंप। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Donald Trump on Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। माना जा रहा था कि ट्रंप एलन मस्क से बात कर सकते हैं। हालांकि, अब उन्होंने मस्क को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें एलन मस्क से बात करने में कई दिलचस्पी नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मस्क अपना दिमाग खो चुके हैं। ट्रंप के इस बयान से साफ है कि वह अभी एलन मस्क से बात करने के मूड में नहीं हैं।

    मस्क से नहीं बात करना चाहते ट्रंप

    बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ये टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब माना जा रहा था कि दोनों के बीच निजी तौर पर बातचीत करने का कार्यक्रम था। हालांकि, ट्रंप के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अब ये इस बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा।

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे उनसे बात करने में कोई विशेष रुचि नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना दिमाग खो दिया है।