Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुल गया एलन मस्क का राज, इस वजह से बनाई राजनीतिक पार्टी; ट्रंप ने बताई असली वजह

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क द्वारा नई राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले को हास्यास्पद बताया है। ट्रंप ने कहा कि मस्क पूरी तरह से बेकाबू हो गए हैं। मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम से एक नई पार्टी बनाकर दो दलीय प्रणाली को चुनौती देने की बात कही थी। ट्रंप ने मस्क की इस पहल को मूर्खतापूर्ण बताया और कहा कि इससे केवल भ्रम और अराजकता बढ़ेगी।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:48 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप ने एलन मस्क की नई पार्टी को बताया मूर्खतापूर्ण कदम। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी बनाने के कदम को हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह बेकाबू हो गए हैं। एक समय ट्रंप के बेहद खास रहे मस्क ने शनिवार को 'अमेरिका पार्टी' नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा था, 'उन्होंने अमेरिका में दो दलीय प्रणाली को चुनौती देने के लिए अमेरिका पार्टी की स्थापना की है। उनकी पार्टी रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों को चुनौती देगी।'

    पहली बार मस्क के फैसले पर बोले ट्रंप

    राष्ट्रपति ने रविवार को मस्क के कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एयर फोर्स वन में सवार होने से पहले पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी बनाना मूर्खता है। हमेशा से दो दलीय प्रणाली रही और तीसरी पार्टी शुरू करना केवल भ्रम को बढ़ाता है।'

    इससे पहले ट्रंप ने अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर कहा, 'यह देखकर दुख होता है कि एलन मस्क पूरी तरह काबू से बाहर हो गए हैं। मस्क तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करना चाहते हैं, जबकि अमेरिका में ऐसी पार्टियां कभी सफल नहीं हुई हैं। तीसरी पार्टी का एक ही काम होता है- पूरी तरह से अव्यवस्था और अराजकता पैदा करना।'

    नई पार्टी बनाने की बताई यह वजह

    ट्रंप ने दावा किया कि टेस्ला के सीईओ मस्क की यह राजनीतिक पहल इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने वाली सब्सिडी को खत्म करने की उनकी योजना से उभरी नाराजगी के चलते हुई है। ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि मस्क ने अपने दोस्त जारेड आइजैकमैन को नासा प्रशासक के रूप में नामित करने के लिए कहकर अनुचित प्रभाव डालने का प्रयास किया था। जब मस्क ने ट्रंप प्रशासन में सरकारी पद छोड़ दिया तो आइजैकमैन का नामांकन भी वापस ले लिया गया था।

    इस बिल से दोनों में उभरे मतभेद

    गत मई में मस्क ने ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की खुलकर आलोचना की थी, जिसके बाद दोनों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए थे। इसके बाद मस्क ने ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। फिर कुछ समय मामला शांत रहा, लेकिन इसी बिल को लेकर फिर दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई।

    मस्क ने बिल का समर्थन करने वाले सांसदों को चेतावनी दी तो ट्रंप ने कहा कि सब्सिडी के बिना एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ेगा। पिछले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दोनों करीब आए थे और उनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी कि राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप ने उन्हें सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बना दिया था। मस्क ने ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए 30 करोड़ डालर का योगदान दिया था।

    यह भी पढ़ें: 'जो देश BRICS के साथ संबंध रखेगा उसपर मैं...', भारत से ट्रेड डील के बीच ये क्या बोल गए ट्रंप?

    यह भी पढ़ें: Gold Card VISA: क्यों कभी हकीकत नहीं बन पाएगा डोनाल्ड ट्रंप का 5 मिलियन डॉलर वाला गोल्ड कार्ड वीजा? जानें कहां फंस रहा पेच