चिनफिंग या पुतिन... किस नेता से निपटना कठिन? राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया मजेदार जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को मजबूत और समझदार नेता बताया है। एक साक्षात्कार में, ट्रंप ने कहा कि इन नेताओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने आठ युद्धों को समाप्त करने का दावा भी किया और रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त कराने की उम्मीद जताई। ट्रंप ने कहा कि इन नेताओं से ट्रेड डील करना भी कठिन है।

ट्रंप ने पुतिन और चिनफिंग को बताया दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को कभी भी हल्के में लेने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। ये दोनों बेहद मजबूत और समझदार नेता हैं। इनसे हल्के में नहीं निपटा जा सकता है।
दरअसल, एक साक्षात्कार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया था कि इन दोनों ग्लोबल नेताओं में से किसके साथ डील करना ज़्यादा मुश्किल है। इस सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने चिनफिंग और पुतिन की जमकर तारीफ की।
ट्रंप ने दोहराया आठ युद्धों को समाप्त करने का दावा
बता दें कि सीबीएस से बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने आठ युद्धों को सुलझाने के अपने दावे को भी दोहराया। उन्होंने यह भी कहा कि अब केवल एकमात्र युद्ध बचा है, जिसे वह रोक नहीं पाएं हैं। लेकिन उन्होंने भरोसा जताया है कि जल्द ही उसको भी समाप्त करा लिया जाएगा।
जानिए क्या बोले ट्रंप
ट्रंप ने CBS के 60 मिनट्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि नौ महीने से पहले, मैंने आठ युद्ध रोक दिए। एकमात्र जिसमें मैं अभी तक सफल नहीं हुआ हूं और वह भी होगा। रूस-यूक्रेन का युद्ध समाप्त कराना मेरे लिए असल में सबसे आसान होगा क्योंकि मेरे राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।
ट्रंप ने कहा कि एक देश के तौर पर हमारी फिर से इज्जत होती है और इसी तरीके से मैं कई युद्धों को रोक पाया हूं। उन्होंने दावा किया कि कई युद्ध को ट्रेड की वजह से भी समाप्त कराया गया।
किस नेता से निपटना मुश्किल?
वहीं, जब इस साक्षात्कार के दौरान पूछा गया कि व्लादिमीर पुतिन या शी चिनफिंग, किससे निपटना मुश्किल है या ट्रेड डील करना कठिन है। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि दोनों नेता सख्त और स्मार्ट हैं।
ट्रंप ने कहा कि वे दोनों बहुत मजबूत नेता हैं। ये ऐसे लोग नहीं हैं जिनके साथ मजाक किया जाए। ये ऐसे लोग हैं जिन्हें आपको बहुत गंभीरता से लेना होगा।
यह भी पढ़ें: 'कैमरा सबकुछ देखता है, लेकिन...', जेडी वेंस के साथ वायरल वीडियो पर एरिका कर्क ने तोड़ी चुप्पी
यह भी पढ़ें: 'टैरिफ बढ़ा देंगे...', रेयर अर्थ निर्यात पर US की चीन को चेतावनी; पढ़ें क्या है पूरा मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।