Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff News: जापान और दक्षिण कोरिया को ट्रंप ने दिया झटका, 25% टैरिफ लगाने का किया एलान

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक बार फिर से बड़ा एलान किया। उन्होंने सोमवार को कहा कि 1 अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की यह नवीनतम घोषणा ऐसे समय में की गई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह सोमवार को एक दर्जन देशों के नेताओं को पत्र भेजेंगे।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:57 AM (IST)
    Hero Image
    जापान और दक्षिण कोरिया को भी ट्रंप ने दिया झटका। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक बार फिर से बड़ा एलान किया। उन्होंने सोमवार को कहा कि 1 अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की यह नवीनतम घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह सोमवार को एक दर्जन देशों के नेताओं को पत्र भेजेंगे।

    जापान और साउथ कोरिया को ट्रंप ने भेजा लेटर

    बता दें कि इस फैसले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर बताया। अपने पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने जापान के पीएम शुगेरु इशिबा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यूंह को संबोधित करते हुए खुले खत भेजे हैं। इस खत में उन्होंने साफ लिखा है कि यदि इन देशों ने कोई भी जवाबी टैरिफ लगाया, तो अमेरिका और सख्त टैरिफ लगाने में पीछे नहीं हटेगा।

    सोशल मीडिया पर ट्रंप ने पोस्ट किया लेटर

    जापान और दक्षिण कोरिया को भेजे गए अपने पत्र में ट्रंप ने लिखा है कि अमेरिका ने सालों तक जापान के साथ असंतुलित व्यापार को झेला है। ट्रंप ने साफ लिखा है कि अब वक्त आ गया है कि निष्पक्ष व्यापार किया जाए।

    ट्रंप ने अपने पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि 1 अगस्त 2015 से अमेरिका जापान से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। इसके साथ ही ट्रंप ने सीधी चेतावनी दी है कि अगर जापान बदले में किसी भी प्रकार से टैरिफ में इजाफा करता है तो अमेरिका टैरिफ पर सख्त फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे।

    दक्षिण कोरिया को ट्रंप ने चेताया

    वहीं, जापान के अलावा दक्षिण कोरिया को भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने झटका दिया है। ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-मयोंग को भी एक पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने दक्षिण कोरिया से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की जानकारी दी है। ट्रंप ने दक्षिण कोरिया को भेजे गए पत्र में लिखा कि अगर किसी भी प्रकार का टैरिफ साउथ कोरिया लगाता है, तो अमेरिका वापस से बढ़ा कर टैरिफ लगाएगा।

    यह भी पढ़ें: खुल गया एलन मस्क का राज, इस वजह से बनाई राजनीतिक पार्टी; ट्रंप ने बताई असली वजह

    यह भी पढ़ें: 'जो देश BRICS के साथ संबंध रखेगा उसपर मैं...', भारत से ट्रेड डील के बीच ये क्या बोल गए ट्रंप?