तालिबान के खिलाफ लड़ी जंग, अब नहीं जा सकेंगे अमेरिका; ट्रंप ने 1660 अफगान शरणार्थियों की उड़ानें की रद
Donald Trump News डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही अवैध प्रवासियों और पुनर्वास पर एक्शन शुरू हो गया है। ट्रंप प्रशासन ने लगभग 1600 अफगान शरणार्थियों की उड़ानों को रद कर दिया है। बाइडन प्रशासन ने इन्हें अमेरिका में पुनर्वास की मंजूरी दी थी। इन शरणार्थियों में अफगानिस्तान में तैनात अमेरिका सैन्य कर्मचारियों के परिवार के लोग भी शामिल है।

रॉयटर्स, वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही अवैध प्रवासियों और पुनर्वास पर एक्शन शुरू हो गया है। ट्रंप प्रशासन ने लगभग 1600 अफगान शरणार्थियों की उड़ानों को रद कर दिया है। बाइडन प्रशासन ने इन्हें अमेरिका में पुनर्वास की मंजूरी दी थी।
इन शरणार्थियों में अफगानिस्तान में तैनात अमेरिका सैन्य कर्मचारियों के परिवार के लोग भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक इन उड़ानों को डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद रद किया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन नीति पर सख्त रुख अपनाया है। इस वजह से अमेरिका का शरणार्थी कार्यक्रम भी अधर में लटक चुका है।
तालिबान के खिलाफ जंग लड़ने वाले भी शामिल
एक अमेरिकी अधिकारी और एक प्रमुख शरणार्थी पुनर्वास अधिवक्ता ने कहा कि अमेरिकी शरणार्थी कार्यक्रमों को निलंबित कर दिया गया है। शरणार्थियों में ऐसे अफगान नागरिक भी शामिल हैं, जिन्होंने तालिबान के खिलाफ अमेरिकी समर्थित अफगान सरकार के लिए जंग लड़ी थी। मगर अब अमेरिका ने उनकी उड़ानों को रद कर दिया है।
हजारों अफगानी अधर में
यह जानकारी अमेरिकी वकालत समूहों के गठबंधन प्रमुख शॉन वैनडाइवर और एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से हजारों अन्य अफगान अधर में लटके हुए हैं। इन्हें अमेरिका में शरणार्थी के रूप में पुनर्वास की मंजूरी मिल चुकी है। मगर अभी तक अफगानिस्तान या पड़ोसी देश पाकिस्तान से उड़ानें नहीं मिली हैं।
अफगान नागरिकों में घबराहट
वैनडाइवर ने कहा कि इस फैसले से अफगान और वकील दोनों घबराए हैं। मुझे आज ही अपना फोन चार बार रिचार्ज करना पड़ा। बहुत से लोग मुझे कॉल कर रहे हैं। हमने उन्हें बताया कि ऐसा होने वाला है। हमें उम्मीद है कि वे (प्रशासन) पुनर्विचार करेंगे। बता दें कि वैनडाइवर का संगठन तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद से अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर अफगानों को निकालने और फिर से बसाने में मदद कर रहा है।
चार महीने के लिए शरणार्थी कार्यक्रम निलंबित
2021 में अमेरिका सेना ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था। इसके बाद वहां तालिबान का कब्जा हो गया। जो बाइडन के शासन में लगभग 200,000 अफगानों को अमेरिका लाया गया है। सोमवार को ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश के तहत अमेरिकी शरणार्थी कार्यक्रमों को चार महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।