Donald Trump Speech: मेक्सिको सीमा पर सख्ती से लेकर थर्ड जेंडर खत्म करने तक, ट्रंप ने कर दिए 11 बड़े एलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। ट्रंप ने शपथ के तुरंत बाद ही कई बड़े एलान कर दिए जिसमें मेक्सिको की सीमा पर सख्ती से लेकर मंगल पर एस्ट्रोनॉट भेजने और गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलने से लेकर थर्ड जेंडर समाप्त करना शामिल है। ट्रंप ने कहा कि आज अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत हो रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। शपथ के बाद ट्रंप ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज से अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत हो रही है।
जो बाइडन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि बाइडन ने कानून का गलत उपयोग किया। उन्होंने मैक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी घोषित करने का भी एलान किया। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार घुसपैठियों से सख्ती ने निपटेगी।
घुसपैठियों पर सख्त ट्रंप
शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने कहा, 'हमारी नीति अमेरिका फर्स्ट की होगी। बदलाव की आज से शुरुआत होगी। दुनिया अमेरिका का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। उन्होंने भ्रष्टाचार, महंगाई खत्म करने का वादा किया।'
The 60th Presidential Inauguration Ceremony https://t.co/kTB4w2VCdI
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 20, 2025
ट्रंप ने कहा कि 'अमेरिका में अब तेजी से बदलाव होगा। अब हम घुसपैठ नहीं होने देंगे। अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे, जहां से वे आए थे।'
अमेरिका को महान बनाने का प्रण
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण बनेगा। मैं राष्ट्रपति पद पर इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूँ कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि 'देश में बदलाव की लहर चल रही है। अमेरिका के पास इस अवसर को पहले से कहीं बेहतर तरीके से भुनाने का मौका है।'
भगवान का जताया आभार
उन्होंने कहा कि 'जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आज़ादी छीनने की कोशिश की और मेरी जान लेने की कोशिश की है। कुछ महीने पहले पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई।'
Donald J. Trump Sworn In as the 47th President of the United States
America is BACK. 🇺🇸 pic.twitter.com/Fi7k78Gnp1
— The White House (@WhiteHouse) January 20, 2025
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मुझे तब लगा था कि मेरी जान किसी कारण से बचाई गई थी। मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था। हालिया चुनाव सभी विश्वासघातों को जवाब के साथ लोगों को उनका विश्वास, उनकी संपत्ति, उनका लोकतंत्र और वास्तव में उनकी स्वतंत्रता वापस देने का जनादेश है।'
हमास का भी किया जिक्र
ट्रंप ने कहा कि 'मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि कल से, मेरे पदभार ग्रहण करने से एक दिन पहले, मध्य पूर्व में बंधक अपने परिवारों के पास वापस आ रहे हैं। अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना सही स्थान पुनः प्राप्त करेगा।'
ट्रंप के 11 बड़े एलान:
- थर्ड जेंडर समाप्त, अब सिर्फ मेल और फीमेल जेंडर होगा
- मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
- नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा
- मंगल ग्रह पर एस्ट्रोनॉट भेजने का एलान
- जॉन कैनेडी और मार्टिन लूथर की हत्या से जुड़े रिकॉर्ड होंगे सार्वजनिक
- फ्री स्पीच को बढ़ावा, अमेरिका में सेंसरशिप पर पाबंदी
- कोविड में नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों की होगी बहाली
- पनामा नहर को वापस लेने पर जताई प्रतिबद्धता
- गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका किया
- क्रिमिनय कार्टेल्स को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया
- विदेशी गिरोहों के खात्मे के लिए विदेशी शत्रु अधिमियम 1978 लागू किया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।