Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूएन मानवीय सहायता के लिए सिर्फ दो अरब डालर देगा अमेरिका, क्यों लिया यह फैसला?

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता कार्यक्रमों के लिए दो अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई है। यह घोषणा ट्रंप प्रशासन द्वारा विदेशी सहायता मे ...और पढ़ें

    Hero Image

    ट्रंप प्रशासन ने की कटौती। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के मानवीय सहायता कार्यक्रमों के लिए सिर्फ दो अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई। यह घोषणा ऐसे समय की गई है, जब राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से अमेरिकी विदेशी सहायता में लगातार कटौती किए जाने और यूएन एजेंसियों को परिस्थितियों के अनुसार ढलने, खुद को सीमित करने या खत्म होने की चेतावनी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह राशि अमेरिका की ओर से अतीत में दिए गए योगदान की तुलना में काफी कम है, लेकिन ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह राशि उतनी कम नहीं है और अमेरिका को मानवीय कार्यों के लिए दुनिया के सबसे बड़े दानदाता के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने में सक्षम बनाएगी।

    क्या कहता है यूएन डाटा?

    यूएन डाटा के अनुसार, यह दो अरब डॉलर यूएन मानवीय सहायता कार्यक्रमों के लिए पारंपरिक मानवीय सहायता का एक छोटा हिस्सा है, जो हालिया वर्षों में सालाना 17 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।

    अधिकारियों का क्या कहना है?

    अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से आठ से दस अरब डॉलर स्वैच्छिक योगदान के रूप में है। इसके अलावा अमेरिका अपनी यूएन सदस्यता से संबंधित वार्षिक शुल्क के रूप में भी अरबों डॉलर का भुगतान करता है। जबकि आलोचकों का कहना है कि पश्चिमी सहायता में कटौती के चलते लाखों लोगों को भूख, विस्थापन या बीमारी का सामना करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: UN ने की हमास हमले की निंदा, इजरायल को क्या दी सलाह; 10 पॉइंट में पूरी डिटेल