Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी आसमान में दिखाई देने वाले UFO का असल सच आया सामने, 78 साल बाद राज से उठा पर्दा

    पेंटागन के ऑल डोमेन एनॉमली रेजॉल्यूशन ऑफिस (एडीएआरओ) की ओर से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह साफ हो सके कि हमारा एलियंस के साथ कोई संपर्क हुआ है। शुक्रवार को कांग्रेस को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार यूएफओ की अधिकांश देखी गई वस्तुएं पृथ्वी की ही सामान्य वस्तुएं थीं।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 10 Mar 2024 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। पेंटागन ने रिपोर्ट में बताया कि 1950 और 1960 के बीच में अमेरिका के आसमान में समय-समय पर दिखने वाले अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (यूएफओ) का एलियंस से कोई कनेक्शन नहीं था। ये एलियंस के स्पेसशिप नहीं बल्कि अमेरिका के ही खुफिया एयरप्लेन थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंटागन को यूएफओ से जुड़े नहीं मिले सबूत

    पेंटागन के ऑल डोमेन एनॉमली रेजॉल्यूशन ऑफिस (एडीएआरओ) की ओर से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह साफ हो सके कि हमारा एलियंस के साथ कोई संपर्क हुआ है। शुक्रवार को कांग्रेस को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, यूएफओ की अधिकांश देखी गई वस्तुएं पृथ्वी की ही सामान्य वस्तुएं थीं। हालांकि, पेंटागन ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसकी एलिएंस को लेकर रिसर्च जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें: जॉर्जिया में बाइडन और ट्रंप ने एक दूसरे को लोकतंत्र के लिए बताया खतरा, आम चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद

    अमेरिकी अधिकारियों ने रिपोर्ट को लेकर क्या कहा?

    अधिकारियों का कहना है कि ये रिपोर्ट अमेरिकी सरकार द्वारा यूएफओ की जांच करने और उससे जुड़े खुलासे करने से जुड़ी हुई हैं। पेंटागन के ऑल-डोमेन विसंगति समाधान कार्यालय यानी एएआरओ द्वारा ये रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है। एलियंस पर कितने लोग क्या सोचते हैं इसके लिए एक पोल भी किया गया था। 2021 गैलप पोल के अनुसार, 40 प्रतिशत से ज्यादा अमेरिकी ये सोचते हैं कि पृथ्वी पर एलियंस की स्पेसशिप आई हैं।

    पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि एलियंस पर आधारित तमाम टीवी शो, किताबें, फिल्में और इंटरनेट-सोशल मीडिया पर बड़ी मात्रा में मिलने वाले कंटेंट ने इन बातों को लोगों के मन में बैठा दिया है कि एलियंस सच में होते हैं, लेकिन उन्हें इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि आसमान में एलियंस जैसी कोई चीज है।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे बच्चे का नाम भी नहीं जानते बाइडन', गलत नाम लेने पर अमेरिकी राष्ट्रपति पर भड़की मृत नर्सिंग छात्रा की मां; यह है पूरा मामला