Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे बच्चे का नाम भी नहीं जानते बाइडन', गलत नाम लेने पर अमेरिकी राष्ट्रपति पर भड़की मृत नर्सिंग छात्रा की मां; यह है पूरा मामला

    स्टेट ऑफ यूनियन भाषण के दौरान जॉर्जिया की मृत नर्सिंग छात्रा लेकन रिले का गलत नाम बोलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जमकर आलोचना हो रही है। लेकन रिले की मां एलिसन फिलिप्स ने बाइडन की आलोचना करते हुए फेसबुक पर कहा मेरे बच्चे का नाम भी नहीं जानते बाइडन यह दयनीय है! अगर आप उसका नाम बताने जा रहे हैं तो कम से कम सही नाम बताएं !

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 10 Mar 2024 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति पर भड़की मृत नर्सिंग छात्रा की मां (Image: Reuters)

    एजेंसी, वाशिंगटन। US Presidential Election 2024: स्टेट ऑफ यूनियन भाषण के दौरान जॉर्जिया की    मृत नर्सिंग छात्रा लेकन रिले का गलत नाम बोलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जमकर आलोचना हो रही है।

    दरअसल, बाइडन ने भाषण के दौरान लेकन रिले (laken riley act) की जगह उनका नाम लिंकन रिले कह दिया जिससे उनका अब काफी मजाक बन रहा है। गुरुवार को लेकन रिले अधिनियम पारित किया गया है। यह एक्ट एक पीड़ित लड़की लेकन रिले के नाम पर है, जिसका एक अवैध व्यक्ति ने हत्या कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे बच्चे का नाम भी नहीं जानते बाइडन'

    लेकन रिले की मां एलिसन फिलिप्स ने बाइडन की आलोचना करते हुए फेसबुक पर कहा 'मेरे बच्चे का नाम भी नहीं जानते बाइडन, यह दयनीय है! अगर आप उसका नाम बताने जा रहे हैं तो कम से कम सही नाम बताएं!'

    स्टेट ऑफ यूनियन भाषण के दौरान गलत नाम पर लेने पर बाइडन ने कोई माफी नहीं मांगी है। हालांकि, उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान 22 वर्षीय रिले पर हमला करने और उसकी हत्या करने वाले वेनेज़ुएला प्रवासी जोस एंटोनियो इबारा पर अवैध शब्द इस्तेमाल करने पर खेद प्रकट किया था।

    लेकन रिले अधिनियम क्या है?

    लेकन रिले अधिनियम की मांग है कि ICE उन अवैध अप्रवासियों को हिरासत में ले, जिन पर स्थानीय चोरी या सेंधमारी का आरोप है। यह विधेयक "अवैध अपराध' से निपटने का एक प्रयास है, जो मौजूदा सीमा संकट के कारण उग्र हो गया है। बता दें कि नर्सिंग छात्र लेकन रिले की 26 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। रिले का शव जॉर्जिया विश्वविद्यालय के परिसर में एक झील के पास मृत पाया गया था। इस मामले में एक अवैध आप्रवासी को गिरफ्तार किया गया।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति चुने गए आसिफ अली जरदारी, 11 साल जेल में काटी सजा; इस कारण मिला 'मिस्टर 10 परसेंट' नाम

    यह भी पढे़ं: Israel Hamas War: मासूमों की मौत पर भड़का अमेरिका, बाइडन बोले- 'PM नेतन्याहू का नजरिया इजरायल को मदद से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा'