जॉर्जिया में बाइडन और ट्रंप ने एक दूसरे को लोकतंत्र के लिए बताया खतरा, आम चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडडन और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को जार्जिया में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर लोकतंत्र के लिए खतरा होने का आरोप लगाया। यह इस वर्ष पहली बार हुआ जब शनिवार को दोनों एक ही समय में एक क्षेत्र में कैंपेन कर रहे थे।पांच नवंबर को होने वाले आम चुनाव में जार्जिया में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडडन और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को जॉर्जिया में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर लोकतंत्र के लिए खतरा होने का आरोप लगाया। यह इस वर्ष पहली बार हुआ जब शनिवार को दोनों एक ही समय में एक क्षेत्र में कैंपेन कर रहे थे। पांच नवंबर को होने वाले आम चुनाव में जार्जिया में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
यह 2020 के चुनाव में बाइडन के पक्ष में गया था और ट्रंप के झूठे दावों का केंद्र था कि वह व्यापक चुनावी धोखाधड़ी के शिकार हुए। राज्य में वोटों की गिनती में हस्तक्षेप की कोशिशों को लेकर उन पर आपराधिक आरोप भी लगे थे।ट्रंप ने कैंपेन के लिए रोम शहर को चुना, जो राज्य में रूढ़िवादी गढ़ है।
ट्रंप मंगलवार को पार्टी का नामांकन कर लेंगे हासिल
वहीं, बाइडन अटलांटा में थे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप मंगलवार को पार्टी का नामांकन हासिल कर लेंगे। जॉर्जिया में रैली के दौरान अदालती मामलों को लेकर ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट ने सरकार को हथियारबंद कर दिया है। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल के दिनों में ट्रंप के हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन से मिलने को लेकर उनपर हमला बोला। इससे पहले गुरुवार को स्टेट आफ द यूनियन स्पीच में भी उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।