US के सिएटल शहर में जाति आधारित भेदभाव पर प्रतिबंध वाला कानून प्रभावी, सिटी काउंसिल में प्रस्ताव पारित
जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला सिएटल न केवल पहला अमेरिकी शहर है बल्कि दक्षण एशिया से बाहर पहला क्षेत्र भी है। सावंत ने सोमवार को कहा जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून आज से हमारे शहर सिएटल में प्रभावी हो गया है।